जयपुर। किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जानी जाने वाले प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म, फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने जयपुर में अपने विद्यापीठ केंद्र से जेईई मेन परीक्षा के परिणामों की घोषणा की। यहाँ से 126 छात्र जेईई एडवांस में उत्तीर्ण हुए हैं, और 6 छात्रों ने 99वें प्रतिशतता से अधिक अंक प्राप्त किए।
कुल मिलाकर, पूरे भारत में 4,000 से अधिक विद्यापीठ छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें से 399 छात्रों ने 99 प्रतिशतता से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 192 छात्रों ने प्रभावशाली 99.5 से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त, विद्यापीठ के 118 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर), समान रैंक सूची (सीआरएल), और श्रेणी रैंक सूचियों के तहत 1,000 के अंदर रैंक हासिल किए।
काजला मनीष – एआईआर 630 (ओबीसी), अमन गुप्ता – एआईआर 813 (जीईएन-ईडब्लूएस), पंकज कुमार यादव – एआईआर126 (एससी), और रोहित महावर – एआईआर 308 (एससी) जयपुर में पीडब्ल्यू विद्यापीठ के स्टार छात्रों में से हैं। यह परिणाम उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में पीडब्लू की सफलता को दर्शाता है जो छात्रों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में सशक्त बनाता है।
पीडब्ल्यू के ऑफलाइन सीईओ, अंकित गुप्ता ने कहा, “विद्यापीठ सेंटर्स के छात्रों को इतने ज्यादा अंक प्राप्त करते हुए देखना हमें गर्व से भर देता है। यह हमें आश्वस्त करता है कि हम सही रास्ते पर हैं। कड़ी मेहनत करने और अपनी सीमाओं से परे जाने के लिए सभी शिक्षकों को विशेष धन्यवाद। जो छात्र क्वालीफाई नहीं कर पाएं, वो याद रखें कि हम उनके साथ हैं। हम और अधिक मेहनत करेंगे।”
फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) के वर्तमान में भारत भर के 50 + शहरों में 79 विद्यापीठ सेंटर्स संचालित हैं, जिस्मे शैक्षणिक वर्ष 23-24 में 1.5 लाख से अधिक छात्र पढ़े हैं और और एवाई 24-25 में दो लाख से अधिक छात्रों को पढ़ाने का लक्ष्य रखा है। ये सेंटर्स 2022 से शुरू होकर लगभग एक वर्ष के समय में स्थापित किए गए है, जिसमें जेईई/नीट के लिए एक विस्तृत कोर्स उपलब्ध है।