नई दिल्ली. हेल्थ टेक्नोलॉजी में वैश्विक अग्रणी रॉयल फिलिप्सी ने स्लीप एंड रेस्पिरेटरी सॉल्यूशंस की रेस्पिरॉनिक्स रेंज के तहत अपने उत्पादों पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की घोषणा की। इन समाधानों से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) से पीडि़त रोगियों को मदद मिलेगी। फिलिप्स इंडिया में स्लीप एवं रेस्पिरेटरी केयर के प्रमुख हरीश आर ने बताया कि स्लीप एवं रेस्पिरेटरी केयर में फिलिप्स रेस्पिरॉनिक्स वैश्विक अग्रणी है जो मूल्य आधारित समाधान प्रदान करने को लेकर काफी जोशीला है। यह समाधान रोजमर्रा की जिन्दगी में स्वस्थ रोगी और अधिक उत्पादकता प्रदान करता है। इससे न केवल जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी बल्कि अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Tags announsement of 'no cost EMI scheme of philip's health technology hindi samachar hnidi news for philip's no cost EMI scheme offer
Check Also
बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई
इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …