शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:34:13 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / बाथ एंड बॉडी वर्क्स ने उदयपुर में अपना पहला स्टोर खोला

बाथ एंड बॉडी वर्क्स ने उदयपुर में अपना पहला स्टोर खोला

ब्रांड ने भारत में अपने 37वें स्टोर के लॉन्च के साथ अपनी ओमनीचैनल प्रजेंस और रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार किया है।

उदयपुर।: दुनिया के लीडिंग स्पेशिलिटी रिटेलर्स में से एक और अमेरिका के पसंदीदा फ्रेगरेंस, बाथ एंड बॉडी वर्क्स ने उदयपुर में अपना पहला स्टोर नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में शुरू किया । ग्लोबल फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल ग्रोप, अपैरल ग्रुप ने वर्ष 2018 में बाथ एंड बॉडी वर्क्स को भारत में लाए और तब से ब्रांड के लिए एक ओमनीचैनल एक्सपीरियंस बनाया है। महिलाओं और पुरुषों के लिए सबसे अधिक मांग वाले पर्सनल केयर एसेंशियल और होम फ्रैगरेंस ब्रांडों में से एक के रूप में खुद को स्थापित करने के बाद, उदयपुर में बाथ एंड बॉडी वर्क्स स्टोर 669 वर्ग फीट में फैला हुआ है, जहां बॉडी और घर के लिए एक्सक्लूसिव फ्रेंगरेंस की विस्तृत रेंज मौजूद है।

 

2018 में भारतीय बाजार में अपनी ऑफ़लाइन प्रजेंस का विस्तार करने के ब्रांड के मिशन पर आगे बढ़ते हुए, बाथ एंड बॉडी वर्क्स के पास वर्तमान में नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे 20 शहरों में 36 स्टोर का नेटवर्क है। ब्रांड ने एक मजबूत ओमनी चैनल प्रजेंस के माध्यम से टियर 2 और टियर 3 शहर में अपनी पहुंच और एक्सेसिबिलिटी को व्यापक बनाने के लिए 2019 में भारत में अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। जैसे ही भारत में कंज्यूमर के डिजिटल ऑप्शन की ओर बढ़ने के साथ ई-कॉमर्स में वृद्धि देखी गई, बाथ एंड बॉडी वर्क्स ने नायका, मिंत्रा और अमेज़ॅन जैसे ब्यूटी और फैशन ई-रिटेलर्स पर खुद को लॉन्च करके ऑनलाइन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का और विस्तार किया।

 

बाथ एंड बॉडी वर्क्स, जो महिलाओं और घर के लिए डिज़ाइन की गई फ्रेगरेंस और प्रोडक्ट की विस्तृत रेंज के लिए प्रसिद्ध है, अब बेजोड़ क्रिएटिविटी और एक्सपर्टीज के साथ मेंस ग्रूमिंग की दुनिया में कदम रख रहा है।

 

अपैरल ग्रुप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री अभिषेक बाजपेयी ने कहा कि “हम उदयपुर में अपना पहला स्टोर नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में खोलने की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य शॉपर्स को एक व्यापक ब्रांड एक्सपीरियंस प्रदान करना है क्योंकि हम अपनी ओमनी-चैनल उपस्थिति के विस्तार और अपने ऑफ़लाइन रिटेल नेटवर्क के विकास पर जोर देते हैं। हम हम न केवल व्यापक कस्टमर बेस तक पहुंच रहे हैं, बल्कि पर्सनल केयर इंडस्ट्री के अंदर एक नया बेंचमार्क भी स्थापित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, हम द मेन्स शॉप लॉन्च करके एक नई कैटेगरी पेश करने के लिए उत्साहित हैं।’’

 

बाथ एंड बॉडी वर्क्स में, कस्टमर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को खोजने के लिए लग्जीरियस फ्रेगरेंस, बॉडी लोशन, बॉडी स्क्रब और बहुत कुछ एक्सपीरियंस कर सकते हैं। मजेदार और आकर्षक फ्रेगरेंस से लेकर सोफेस्टिकेटेड और फ्रेगरेंस तक, बाथ एंड बॉडी वर्क्स हर पर्सनैलिटी और अवसर के अनुरूप वर्ल्ड क्लास फ्रेगरेंस कलेक्शन की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है।

 

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *