शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:57:42 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अर्बन कंपनी ने स्मार्ट आरओ वॉटर प्यूरीफायर, नेटिव का लॉन्च किया

अर्बन कंपनी ने स्मार्ट आरओ वॉटर प्यूरीफायर, नेटिव का लॉन्च किया

नई दिल्ली : अर्बन कंपनी ने अपने सब-ब्रांड नेटिव के अंतर्गत स्मार्ट आरओ वॉटर प्यूरीफायर की एक नई रेंज लॉन्च की है। नेटिव एम1 और एम2 मॉडलों में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर क्वालिटी के फिल्टर हैं, जो परिवारों में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति के लिए बनाये गये हैं।

नेटिव बाय अर्बन कंपनी भारत के पहले वॉटर प्यूरीफायर हैं, जिन्हें 2 साल तक सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये प्यूरीफायर बिना फिल्टर बदले 12000 लीटर शुद्ध पानी दे सकते हैं। नेटिव वॉटर प्यूरीफायर भारत में बनाये गये हैं। इनमें अत्याधुनिक फिल्टर, ‘रैपिड रिवर्स रिंस’ टेक्नोलॉजी और मल्टी-माइक्रोन फिल्टर सतहें हैं, जिनकी मदद से ये फ़िल्टर दो साल तक चलते हैं, और इनकी स्वामित्व की लागत काफ़ी कम हो जाती है। इसके अलावा एम2 वाटर प्यूरीफायर में आईओटी फीचर दिया गया है, जो अर्बन कंपनी के ऐप पर रियल-टाइम टीडीएस लेवल, पानी की खपत और फ़िल्टर की लाइफ प्रदर्शित करता है। साथ ही, इनके साथ अर्बन कंपनी ‘जीरो कॉस्ट’ वॉरंटी भी दे रही है, जिसमें दो साल तक फिल्टर, मेम्ब्रेन और अन्य सभी स्पेयर पार्ट्स कवर्ड होंगे।

लॉन्च के अवसर पर अर्बन कंपनी के को-फाउंडर एवं सीईओ अभिराज सिंह भाल ने कहा, “नेटिव वॉटर प्यूरिफायर बिना किसी सर्विसिंग के 2 साल तक ग्राहकों को शुद्ध और सुरक्षित पेय जल प्रदान करेंगे। उसके बाद भी उन्हें 2 साल में केवल एक बार इसकी सर्विसिंग करानी होगी। अपने नेटिव वाटर प्यूरिफायर पर हम 2 साल की ‘जीरो कॉस्ट’ कंप्रेहेंसिव वॉरंटी दे रहे हैं, जिसमें सभी फिल्टर, मेम्ब्रेन और स्पेयर पार्ट्स कवर्ड होंगे। ये प्यूरिफायर काफ़ी सोच-विचार के साथ डिजाइन किए गए हैं। एम2 वाटर प्यूरिफायर में तो यूसी ऐप की मदद से ग्राहकों को पानी की गुणवत्ता, खपत और फिल्टर की लाइफ की रियल टाइम जानकारी भी मिल जाती है। अपने इन उत्पादों के लिए हम बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि ग्राहकों को ये बहुत पसंद आयेंगे।”

एम1 और एम2 आधुनिक किचन के अनुरूप हैं और इनमें 8-लीटर पानी आ सकता है। नेटिव एम2 एक आईओटी-इनेबल्ड स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर है, जो ग्राहकों को अर्बन कंपनी ऐप पर हाथों-हाथ पानी में टीडीएस लेवल, फ़िल्टर की हेल्थ, और पानी की खपत की जानकारी प्रदान करता है। नेटिव एम2 में ब्रश्ड मेटल फिनिश, 3 प्रीसेट डिस्पेंसिंग मोड और आईओटी पेयरिंग की स्थिति प्रदर्शित करने के लिए एक ब्रीदिंग एलईडी इंडिकेटर के साथ फ्यूचरिस्टिक मिरर डिज़ाइन है। नेटिव एम1 9 चरण में फ़िल्ट्रेशन (आरओ + यूवी + यूएफ + एमटीडीएस मिनरल्स और एल्केलाइन फिल्टर) करता है, जिससे धातु आयन, क्रोमियम, सीसा, सोडियम जैसे केमिकल तत्व, और आर्सेनिक, रेडियम, फ्लोराइड, सल्फेट, मैग्नीशियम आदि को कम करते हुए पानी में से 99.99% अशुद्धियाँ दूर हो जाती हैं। एम2 10 चरण में फ़िल्ट्रेशन करता है, जिसमें एम1 डिवाइस के सभी 9 चरण + कॉपर-चार्ज्ड फिल्टर शामिल हैं।

 

अर्बन कंपनी नेटिव एम2 वॉटर प्यूरीफायर का इंट्रोडक्टरी मूल्य 17,499 रुपये, और नेटिव एम1 मॉडल का मूल्य 13,499 रुपये है। ये मॉडल अर्बन कंपनी ऐप और वेबसाइट एवं अमेज़न पर उपलब्ध हैं। जल्द ही इन्हें क्रोमा स्टोर्स पर ऑफलाइन उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *