जयपुर। नई दिल्ली में बुधवार को TIOL नॉलेज फाउंडेशन की ओर से TIOL नेशनल अवॉर्ड 2023 व TIOL टैक्स कांग्रेस 2023 के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिन आयकर अन्तर्राष्ट्रीय करारोपण एवं कॉर्पोरेट कर इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। राजस्थान की ओर से नम्रता वृष्णि, संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग ने चतुर्थ एवं पंचम तकनीकी सत्रों में State of State Finances व GST- Second Generation Reforms Including Technology विषयों से सम्बंधित चर्चा में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि आयोजन में राजस्थान ’’स्टेट पार्टनर’’ के रूप में भागीदार है।
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / TIOL नॉलेज फाउंडेशन द्वारा नेशनल टैक्सेशन अवॉर्ड एवं टैक्स कांग्रेस 2023 का कार्यक्रम आयोजित
Check Also
सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल
नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …