नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की चार दिनों की बढ़त पर ब्रेक लग गया। शुक्रवार को मजबूत शुरुआत के बाद कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 53.99 अंक यानी 0.15 फीसदी घटकर 36671.43 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 22.80 अंक यानी 0.21 फीसदी लुढ़क कर 11035.40 अंक पर आ गया। बीते चार कारोबारी दिन में शेयर बाजार 700 से ज्य़ादा अंक मजबूत हुआ था। वहीं सप्ताह के मंगलवार से शुक्रवार के बीच सेंसेक्स में 607.62 अंक और निफ्टी में 171.9 अंक की बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को महाशिवरात्रि की वजह से शेयर बाजार नहीं खुले थे।
किन शेयरों का क्या हाल
शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक 3.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद एचसीएल टाटा, स्टील वेदांता, इंफोसिस, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, मारुति और एलएंडटी का शेयर 2.53 फीसदी तक गिर गया। वहीं सबसे अधिक बढ़त वाला शेयर एनटीपीसी है। एनटीपीसी के शेयर में 4.28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, सन फामार्, आईटीसी, हीरो मोटो कॉर्प, टीसीएस, यस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर 1.38 फीसदी तक के लाभ में रहे।
रुपये का हाल
वहीं शुक्रवार को बैंकों एवं आयातकों की डॉलर मांग आने और घरेलू शेयर बाजारों के नरमी में खुलने से शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे गिरकर 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। बृहस्पतिवार को रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ थाण् डीलरों के मुताबिक विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से शुक्रवार को रुपये पर दबाव रहा हालांकि विदेशी निवेशकों की लिवाली और कच्चे तेल की नरमी ने रुपये की गिरावट को कुछ कम किया।