जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ना केवल खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है बल्कि खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे एवं पारस्परिक एकता को बढावा मिलता है।
खेल हमारे जीवन को शारीरिक ही नहीं वरन मानसिक मजबूती प्रदान करते
जूली ने मंगलवार को अलवर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन में 67वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय पांच दिवसीय छात्रा हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 एवं अलवर ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द में 67वीं जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन को शारीरिक ही नहीं वरन मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं। राज्य सरकार द्वारा फिट राजस्थान हिट राजस्थान के सपने को साकार करते हुए प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन करवाया जिसमें बडी संख्या में हर आयु वर्ग के व्यक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस महाकुंभ को सफल बनाया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों को सरकारी नौकरी प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सुविधाओं में विस्तार करने का कार्य कर रही है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसके पश्चात श्री जूली ने नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक कार्य ईटाराणा पुलिया से सामोला चौराहा तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा, संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।