शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:19:43 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / हायर ने के800जीटी गूगल टीवी सीरीज़ के साथ लॉन्च किया ‘एंटरटेनमेन्ट का फ्यूचर’

हायर ने के800जीटी गूगल टीवी सीरीज़ के साथ लॉन्च किया ‘एंटरटेनमेन्ट का फ्यूचर’

फास्ट और स्मूद गूगल यूआई/ यूएक्स, गूगल असिस्टेन्ट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल प्लेस्टोर, 4के पैनल और एमईएमसी एवं डोल्बी ऑडियो के साथ, 65,55, 50, 43 यूएचडी, 43 एफएचडी/ 32 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध, शानदार बेज़ल लैस स्लिम डिज़ाइन जो स्मार्ट होम एंटरटेनमेन्ट के लिए है परफेक्ट

नई दिल्ली. होम अप्लायन्सेज़ में ग्लोबल लीडर और लगातार 14 सालों से प्रमुख अप्लायन्सेज़ में दुनिया के नंबर 1 ब्राण्ड हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने आज के800जीटी गूगल टीवी सीरीज़ का लॉन्च किया, जो नेक्स्ट-जैन टेक्नोलॉजी जैसे 4के यूएचडी रेज़ोल्यूशन, गूगल असिस्टेन्ट एवं डोल्बी ऑडियो के साथ उपभोक्ताओं को मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी।

लॉन्च के अवसर पर श्री सतीश एनएस, प्रेज़ीडेन्ट, हायर अप्लायन्सेज़ इंडिया ने कहा, ‘‘4के यूएचडी गूगल टीवी की नई रेंज को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। टीवी की यह आधुनिक सीरीज़ हायर की इनोवटिव गूगल टीवी सीरीज़ में नया एडीशन है। के800जीटी गूगल टीवी सीरीज भारतीय उपभोक्ताओं की टीवी देखने की आदतों को पूरी तरह से बदल देगी, जो भविष्य के लिए तैयार अप्लायन्सेज़ में निवेश करना चाहते हैं। ‘इंस्पायर्ड लिविंग’ के दृष्टिकोण से प्रेरित नई लॉन्च की गई इस रेंज में उद्योग जगत के अग्रणी फीचर्स हैं। यह सीरीज़ अपने आधुनिक डिज़ाइन के साथ उपभोक्ताओं को खूब लुभाएगी। यह लॉन्च ऐसे समय में किया गया है जब भारत त्योहारों की तैयारियों में जुटा है और उपभोक्ताओं का उत्साह अपने चरम पर है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि एलईडी 4के यूएचडी गूगल टीवी की नई रेंज उपभोक्ताओं को बेहद पसंद आने वाली है और यह हर घर के लिए परफेक्ट फिट होगी।’’

दर्शकों के लिए व्यूइंग के अनुभव को बेहतर बनाते हुए के800जीटी एलईडी सीरीज़ हायर की मौजूदा गूगल टीवी सीरीज़ में नया एडीशन है जो आधुनिक मोशन एस्टीमेशन एवं मोशन कम्पन्सेशन टेक्नोलॉजी (एमईएमसी) से युक्त है। जिसमें ओरिजिनल फ्रेम्स के बीच अतिरिक्त फ्रेम इन्सर्ट किए गए हैं, ऐसे में यह स्मूद कंटेंट एवं वाइब्रेन्ट ट्राज़िशन का अनुभव प्रदान करती है। के800जीटी टीवी सीरीज़ 65, 55, 50, 43 यूएचडी और 43 एफएचडी/ 32 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध है।

के800जीटी गूगल टीवी सीरीज़ विजु़अल उकृष्टता में नए मानक स्थापिक करेगी, इसके साथ उपभोक्ता अल्ट्रा-क्लेरिटी एवं लाईफ-लाईक व्यइंग का अनुभव पा सकेंगे। 4के यूएचडी रेज़ाल्युशन से युक्त यह सीरीज़ सुनिश्चित करती है कि दर्शक बेहद सटीकता, शानदार रंगों और बेहतरीन कंट्रास्ट के साथ हर दृश्य का लुत्फ़ उठा सकें। आपको अपनी पसंदीदा फिल्म देखनी है या आप कंटेंट स्ट्रीमिंग या गेमिंग का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, के800जीटी गूगल टीवी सीरीज बेजोड़ क्लेरिटी के साथ मनोरंजन के हर पहलु को बेहतरीन बना देती है।

कीमत और उपलब्धता

· हायर के800जीटी गूगल टीवी, देश भर में रु 16990 की शुरूआत कीमत पर उपलब्ध है।

· हायर के ई-कॉमर्स स्टोर और अन्य रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है।

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *