मंगलवार, अप्रैल 15 2025 | 08:05:03 AM
Breaking News
Home / रीजनल / कोटा को सौगात नगरीय विकास में भी राजस्थान मॉडल स्टेट: मुख्यमंत्री

कोटा को सौगात नगरीय विकास में भी राजस्थान मॉडल स्टेट: मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क (द गार्डन ऑफ जॉय) को लोकार्पण कर सौगात दी। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल और अन्य मंत्रियों के साथ पार्क का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने पार्क में पौधारोपण भी किया और गन मेटल से बनी ट्री मैन प्रतिमा के सामने सामूहिक फोटोशूट कराया।

चिल्ड्रन पार्क में बच्चों ने फूल देकर गहलोत का स्वागत किया। उन्होंने बच्चों के लिए बधाई संदेश लिखा। उन्होंने बोट में बैठकर भी पार्क का निरीक्षण किया। इससे पहले श्री गहलोत ने वाणिज्यिक कर विभाग के नवनिर्मित कर भवन कोटा और दी कोटा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोटा के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं नवीन शाखा भवन की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय विकास में राजस्थान मॉडल स्टेट बन गया है।

मिलेगा तनावमुक्त खुशनुमा माहौल

इस पार्क में कोटावासियों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खुशनुमा माहौल मिलेगा। यहां नेचर और म्यूजिक के बीच घूमकर तनावमुक्त होंगे। पार्क में दोनों प्रवेश द्वारों पर विशाल फाउण्टेन भी बनाया गया है।

समारोह में शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट सहित मंत्रिगण, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने पार्क के विकास और खासियतों की सम्पूर्ण जानकारी दी।

ऑक्सीजोन सिटी पार्क की खासियत

  • – 120 करोड़ रुपए की लागत से बना पार्क
  • – 800 दिन लगे निर्माण कार्य में
  • – 30 हैक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया पार्क
  • – 04 कि.मी. पक्का ट्रेक एवं 1.25 कि.मी. नहर के सहारे जॉगिंग ट्रेक
  • – 1.04 कि.मी. व 12-15 मीटर चौड़ाई की एक कैनाल
  • – 02 लाख से अधिक पौधे लगाए गए
  • – 200 विदेशी-देशी पक्षियों के लिए 1 पक्षीशाला (ऐवियरी)
  • – 85 प्रतिशत हरियाली प्राकृतिक तरीके से विकसित
  • – 15 मीटर ऊंची गन मेटल से बनी प्रतिमाएं (ट्री मेन, नॉलेज इज फ्रीडम, सेव द अर्थ)
  • – 13 गुना 28 मीटर का एक ग्लास हाउस का निर्माण
  • – 01 आर्टिफिशियल पहाड़ी (आर्ट हिल)
  • – 12 गुना 12 मीटर एवं 9 मीटर ऊंचा इन्वर्टेड पिरामिड पर होगी 3डी मेपिंग
  • – 10 मीटर की ऊंचाई पर 45 गुना 40 मीटर का बना गया डक पौंड
  • – 320 मीटर लम्बाई में निकलता है 1 झरना
  • – 02 स्टोन ब्रिज, 1 वुडनब्रिज, 1 रेम्पब्रिज है पार्क में नहर के ऊपर
  • – फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार, एम्पीथियेटर, किड्स जोन, ओपन जिम

Check Also

Ajmer will become a medical hub, super specialty services will be available in the city- Vidhan Sabha Speaker

अजमेर बनेगा चिकित्सा का हब, शहर में उपलब्ध होंगी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं- विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने किया दयाल वीणा चेरीटेबल ट्रस्ट में नई मशीनों का शुभारम्भ जयपुर। विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *