नई दिल्ली : एमेज़ॉन कंपनी और ऑडियो मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी, ऑडिबल ने हिंदी दिवस मनाने के लिए हिंदी में कई अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर पेश किए हैं। पिछले कुछ सालों से इंग्लिश के अलावा अन्य भाषाओं के कंटेंट के लिए इस कंपनी के श्रोताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है क्योंकि यह कंपनी भारतीयों को उनकी स्थानीय भाषाओं में पूरे विश्व की बेहतरीन कहानियाँ पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक सुखी और लंबे जीवन का जापानी नुस्खा बेस्टसेलर “इकिगाई” से सीखा जा सकता है। इस पुस्तिका में ‘इकिगाई’ के सिद्धांत पर बल दिया गया है – जो आपको जीवन जीने का कारण प्रदान करता है। इस ऑडियोबुक में आपका उद्देश्य निर्धारित करने, उपयोगी संबंधों का विकास करने, और अपनी रुचि की ओर बढ़ने के लिए एक रोडमैप दिया गया है।
‘सेपियंस’ की कहानी डॉ. युवल नोहा हरारी द्वारा लिखी गई है, जिसमें मानवता के इतिहास को एक्स्प्लोर किया गया है, और मानव के अस्तित्व का प्रतिबिंबन प्रस्तुत किया गया है। इस ऑडियोबुक ने पूरी दुनिया में लाखों लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिनमें प्रेसिडेंट बराक ओबामा, बिल गेट्स, और मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियाँ शामिल हैं।
करोड़ों की संख्या में बिकने वाली बिकी बेस्टसेलर “द अल्केमिस्ट”, जॉर्ज ऑर्वेल की उत्कृष्ट कृति, ‘1984’ और शरलॉक होम्स की रोमांचक कहानियाँ भी ऑडिबल पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं, ऑडिबल जेफ्री आर्चर के सभी फैंस के लिए एक विशेष उपहार लेकर आया है, और उनकी किताबों ‘केन एंड एबेल’ और ‘प्रॉडिगल डॉटर’ के हिंदी रूपांतरण इस माह रिलीज़ कर रहा है। इसके अलावा मालगुडी की कहानियाँ, सटल आर्ट ऑफ नॉट गिविंग ए फ…क, और द सीक्रेट्स ऑफ द ड्रुइड्स जैसी कई अन्य ऑडियोबुक्स भी हिंदी में उपलब्ध हैं, और श्रोताओं द्वारा बहुत पसंद की जाती हैं।
ये ऑडियोबुक ऑडिबल.इन के सदस्यों को निशुल्क उपलब्ध हैं। ऑडिबल.इन की सदस्यता 199 रु. प्रतिमाह में मिलती है, और इस पर 200,000 से ज्यादा ऑडियोबुक्स, पोडकास्ट एवं ऑडिबल ओरिज़नल्स मौजूद हैं।