सोमवार, नवंबर 25 2024 | 11:08:53 PM
Breaking News
Home / रीजनल / जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट- प्रदेश के हुनर को मिल रही नई पहचान, प्रतिदिन के ईनाम से मिल रहा जन सम्मान – सीताराम, पूजा और ऋषिराज ने जीती पुरस्कार राशि
an Samman Video Contest- Jan Samman reaching to the masses through the videos of common welfare schemes of the state

जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट- प्रदेश के हुनर को मिल रही नई पहचान, प्रतिदिन के ईनाम से मिल रहा जन सम्मान – सीताराम, पूजा और ऋषिराज ने जीती पुरस्कार राशि

जयपुर। जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट संपूर्ण राजस्थान में 5 सितंबर तक आयोजित होगा। वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से प्रदेश के आमजन लगातार राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो बना रहे हैं, और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर रहें है जिससे अधिक से अधिक प्रदेश वासी जागरूक हो रहे है। प्रदेश वासी अपने वीडियो को दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर कर सकते है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।

गुरुवार को जारी हुए सोमवार, 21 अगस्त के परिणाम में निवाई, टोंक के सीताराम स्वामी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीते।

दूसरे स्थान पर सुवाणा, भीलवाड़ा की पूजा कंवर राजपूत रही। उन्होंने 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की।

इसी प्रकार बसवा, दौसा की ऋषिराज शर्मा ने 25 हजार रूपये की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला |
राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेश वासियों में जन सम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।

प्रथम पुरस्कार विजेता सीताराम का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें- https://www.youtube.com/watch?v=oi4uxUYlQO0
द्वितीय पुरस्कार विजेता पूजा का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें –https://youtu.be/05X-9S7JDLc

तृतीय पुरस्कार विजेता ऋषिराज का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जायें-https://youtu.be/ZMeMO-co1Rg

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *