शनिवार, अप्रैल 19 2025 | 04:17:01 AM
Breaking News
Home / रीजनल / राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगी मोबाइल एलईडी वैन
Mobile LED van will convey the information about the schemes of the state government to the people

राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगी मोबाइल एलईडी वैन

सीईओ, जिला परिषद एवं उपनिदेशक, जनसम्पर्क ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर। जिला कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह एवं उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क मान सिंह मीणा ने राजस्थान सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में यह प्रचार रथ सभी वार्डों एवं तहसीलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर आमजन को वीडियो प्रसारण के माध्यम से योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक अभिनव पहल शुरू की गई है जिसके तहत मोबाइल एलईडी वैन के जरिये ना केवल योजनओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी बल्कि रोचक तरीके से पात्र लाभार्थियों को योेजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई जाएगी।

Check Also

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय में पीड़ित प्रतिकर बैठक का हुआ आयोजन

पुलिस थाना करणी विहार के बंधक बालिका प्रकरण में बालिका के पुनर्वास हेतु कार्यवाही करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *