शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:05:07 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / बिग-सी मोबाइल्स का वित्त वर्ष 2024 में 1,500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य
Big-C Mobiles aims for Rs 1,500 crore turnover in FY2024

बिग-सी मोबाइल्स का वित्त वर्ष 2024 में 1,500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य

लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश से 2 साल में 150 नए आउटलेट खोलने का लक्ष्य, बिग-सी ने मल्टी-ब्रांड मोबाइल रिटेलिंग में 2 दशक पूरे कर लिए हैं, 3 करोड़ ग्राहक आधार तक पहुंच गया

New delhi. हैदराबाद स्थित मल्टी-ब्रांड मोबाइल रिटेल चेन बिग-सी मोबाइल्स (Big-C Mobiles a multi-brand mobile retail chain) ने चालू वित्तीय वर्ष में 1,500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने रु. 2022-23 में 1,000 करोड़ का टर्नओवर किया था। बिग-सी के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एम.बालू चौधरी ने कहा “वर्तमान में, हमारे पास तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 250 आउटलेट हैं। हम लगभग 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ दो वर्षों में 150 नए आउटलेट खोलकर आउटलेट की संख्या 400 तक ले जाने का लक्ष्य रख रहे हैं। हम अपना पोर्टफोलियो भी बढ़ा रहे हैं। मोबाइल से परे प्रॉडक्ट्स की। अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट पेश कर रहे हैं। हम अधिक बाजारों में प्रवेश करेंगे। हमारे पास 3 करोड़ का मजबूत कस्टमर बेस है।”

बालू चौधरी ने बिग-सी ब्रांड एंबेसडर, टॉलीवुड स्टार महेश बाबू और बिग-सी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्वप्न कुमार, डायरेक्टर बालाजी रेड्डी, गौतम रेड्डी, कैलाश के साथ स्टेकहोल्डर्स को संबोधित किया। मल्टी-ब्रांड मोबाइल रिटेलिंग में दो दशक पूरे होने के मौक़े पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैमसंग के नए फ्लिप और फोल्ड फोन का अनावरण भी किया।

उन्होंने कहा, “बिग-सी ने अपना ऑपरेशंस 23 दिसंबर, 2002 को शुरू किया था। हमने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मोबाइल रिटेलिंग में बाजार नेतृत्व हासिल करके सफलतापूर्वक दो दशक पूरे कर लिए हैं। हम तीसरे दशक में भी शीर्ष स्थान बनाए रखेंगे। हम अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएंगे। दो साल में यह मौजूदा 2,500 से बढ़कर 4,000 हो जाएगी,”

बिग-सी ने देश में ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग बिक्री शुरू की

बालू चौधरी ने कहा कि बिग-सी को देश में मोबाइल हैंडसेट की रिटेल बिक्री को ऑर्गनाइज्ड एक्टिविटी में बदलने का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, “हम 2006 से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर रहे हैं। यह भारत में पहली बार है कि किसी रीटेल कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इसके अलावा, हम आउटलेट्स में मोबाइल हैंडसेट डिस्प्ले करके टच एंड फील के अनुभव को संभव बनाने वाले पहले व्यक्ति हैं।”

यह बताते हुए कि बिग-सी समय-समय पर ग्राहकों के लिए नए मोबाइल मॉडल लाता है, उन्होंने कहा कि ग्राहकों के भरोसे के कारण बिग-सी ने बाजार में नेतृत्व हासिल किया; क्वालिटी सर्विस, प्रोडक्ट, और बेहतर अनुभव प्रदान किया गया; और जो 2,500 कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, “जब तक मोबाइल मौजूद है तब तक बिग-सी की यात्रा इसी तरह जारी रहेगी। हम प्रत्येक परिवार में तीन पीढ़ियों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।”

2 घंटे में डिलीवरी

बालू चौधरी ने कहा कि बिग-सी मोबाइल मैन्युफ़ैक्चरर्स के साथ मिलकर टेलीकॉम सेक्टर की बदलती गतिशीलता के अनुरूप ग्राहकों को आधुनिक मोबाइल पेश कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में 5G मोबाइल बिक्री के रिकॉर्ड बनाएंगे.

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *