शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:33:12 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / सफल रहा स्मार्ट लाइटिंग इंडिया एक्सपो और इलेक्ट्रोटेक एक्सपो 2023
Successful Smart Lighting India Expo and Electrotech Expo 2023

सफल रहा स्मार्ट लाइटिंग इंडिया एक्सपो और इलेक्ट्रोटेक एक्सपो 2023

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आयोजित हुआ स्मार्ट लाइटिंग इंडिया एक्सपो (Smart Lighting India Expo) (एसएलआईई) और इलेक्ट्रोटेक एक्सपो (ईटीई) 2023 10-12 अगस्त 2023 तक शानदार सफलता के साथ संपन्न हुए।मंच कम्युनिकेशंस द्वारा नरेडको के साथ पार्टनरशिप में आयोजित, यह कार्यक्रम मैन्युफैक्चरर, स्टार्ट-अप और लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के एसएमई को एक साथ लाने में सक्षम रहा।

तीन दिनों में 10,983 तरदे विजिटर

तीन रोमांचक दिनों में, लगभग 10,983 तरदे विजिटर सबसे उन्नत एलईडी लाइटिंग, इंटेलिजेंट लाइटिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स, सेमीकंडक्टर और ग्राउंड ब्रेकिंग लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी का पता लगाने के लिए 100 से अधिक प्रतिनिधित्व वाली कंपनियों के साथ आमने-सामने जुड़े।

प्रमुख सरकारी गणमान्य व्यक्ति, व्यापार निकायों के प्रतिनिधि और लीडिंग इंडस्ट्री प्लेयर्स उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित थे। इसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री (भारत सरकार) अशोक कुमार पांडा, राजन बंदेलकर, अध्यक्ष नारेडको, सौरभ दीद्दी, निदेशक, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, डॉ. अभिलाषा गौड़, सीओओ, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया (ईएसएससीआई), अनिल कुमार चौधरी संचालन प्रमुख, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) सहित अन्य लोग शामिल थे। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर को और भी ख़ास बना दिया, जिसनें भारत की ग्रोथ स्टोरी में लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के महत्व को दर्शाया।

मंच कम्युनिकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज माथुर ने कहा, “स्मार्ट लाइटिंग इंडिया एक्सपो और इलेक्ट्रोटेक एक्सपो की यह सफलता इंडस्ट्री की क्षमता और विकास की क्षमता को दर्शाती है। हमलोगों की शानदार प्रतिक्रिया से खुश हैं। लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने हमारा स्वागत किया है, और हम नए स्टेण्डर्ड्स स्थापित करने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग शोला ने का वादा करते हैं।”

ली एडवांस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण सुजान ने कहा, “हम बेहद खुश हैं – हमने एक्सपो से क्वालिटी लीड तैयार की हैं और अगले साल बड़े पैमाने पर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।” कैलकॉम विजन के डायरेक्टर अभिषेक मलिक ने कहा, “इस पहले संस्करण को हाई क्वालिटी बायर्स और सपोर्ट प्रोग्राम्स ने काफ़ी ख़ास वि सफल बना दिया।”स्पार्किंग सनलाइट के मैनेजिंग डायरेक्टर, नकुल भारद्वाज ने कहा, “हम स्मार्ट लाइटिंग इंडिया एक्सपो के नतीजों से बेहद खुश हैं। यह पहली बार है जब हम डिस्ट्रिब्यूटर्स और रिटेल सेलर्स के अलावा इंस्टिट्यूशनल बायर्स आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनरों से मिले।

एसआर इलेक्ट्रो के डायरेक्टर अनुज गोयल ने कहा “इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है और इलेक्ट्रोटेक एक्सपो ने हमें नेटवर्किंग और सीखने के अवसरों का सही मिश्रण पेश किया है।” बी एस प्रवीण, अध्यक्ष, यूनीग्लोबस बाय पॉलीकैब ने कहा, “प्रतिक्रिया अद्भुत थी। हम आयोजकों को सफलता के लिए बधाई देते हैं। अगले साल पुणे और नई दिल्ली में होने वाले आगामी संस्करणों का इंतजार कर रहा हूं।”

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *