शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 10:33:34 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / लंबे इंतजार के बाद गुड़गाँव के बीच मर्सिडीज़-बेंज के नए अत्याधुनिक मैक्स 20एक्स शोरूम में नई जीएलसी का भारत में आगमन
New GLC arrives in India after a long wait at Mercedes-Benz's new state-of-the-art Max 20X showroom in Gurgaon

लंबे इंतजार के बाद गुड़गाँव के बीच मर्सिडीज़-बेंज के नए अत्याधुनिक मैक्स 20एक्स शोरूम में नई जीएलसी का भारत में आगमन

जीएलसी 300 का मूल्य 73.5 लाख रु. और जीएलसी 220डी का मूल्य 74.5 लाख रु. है। (मूल्य ऑल-इंडिया एक्स-शोरूम हैं)। न्यू जीएलसी को 1500 से ज्यादा बुकिंग मिली

गुड़गाँव। भारत के सबसे डिज़ायरेबल कार निर्माता मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने बहुप्रतीक्षित मिड-साईज़ लग्ज़री एसयूवी, की दूसरी जनरेशन, नई जीएलसी लॉन्च की। नई जीएलसी मर्सिडीज़-बेंज इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्ज़री एसयूवी है, जिसकी भारतीय सड़कों पर 13,000 से ज्यादा यूनिट चल रही हैं। नई जीएलसी अपने सेगमेंट में बहुत ऊँचे मानक स्थापित कर देगी, और मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के शानदार एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी, जिसमें जीएलए, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, जीएलएस मेबैक, और जी-क्लास शामिल हैं।

ये हैं फीचर्स

फीचर्स में अनेक इन्हेंसमेंट्स, जैसे नए एफिशिएंट इंजन, लेटेस्ट जनरेशन एनटीजी-7 टेलीमेटिक्स, और बेहतर ड्राईविंग डाईनैमिक्स को स्टैंडर्ड बनाते हुए नई जीएलसी भारत में सफलता के अध्याय को आगे बढ़ाएगी, और यह अत्यधिक डिज़ायरेबल एवं प्रैक्टिकल लग्ज़री एसयूवी बन जाएगी। इस एसयूवी का लॉन्च संतोष अइयर, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया; व्यंकटेश कुलकर्णी, एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर एवं हेड ऑफ ऑपरेशंस, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया और लैंस बेनेट, वीपी सेल्स एवं मार्केटिंग, मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने किया।

गुरुग्राम के कॉर्पोरेट केंद्र में मर्सिडीज़-बेंज की ब्रांड-न्यू लग्ज़री बुटीक डीलरशिप में लॉन्च

मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ संतोष अय्यर ने कहा कि नई जीएलसी का लॉन्च गुरुग्राम के कॉर्पोरेट केंद्र में मर्सिडीज़-बेंज की ब्रांड-न्यू लग्ज़री बुटीक डीलरशिप में किया गया। मर्सिडीज़-बेंज का विश्वस्तरीय 7,000 वर्गफीट का ‘एमएआर20एक्स शोरूम’, अपने समर्पित ईक्यू एवं बुटीक डिस्प्ले के साथ दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अत्यधिक व्यस्त कॉर्पोरेट केंद्र में स्थित है। जीवन में उन्नत चीजें पसंद करने वाले लग्ज़री कारप्रेमियों के लिए इमर्सिव अनुभव उत्पन्न करने के लिए यह नया शोरूम मर्सिडीज़-बेंज के आधुनिक रिटेल फॉर्मेट, एमएआर20एक्स को चिन्हित करता है, और डिज़ाईन, आर्किटेक्चर, ग्राहक-केंद्रित प्रक्रियाओं एवं डिजिटल इन्हेंसमेंट्स के चार स्तंभों को प्रदर्शित करता है।

एमएआर 20एक्स (मॉडर्न आर्किटेक्चर इन रिटेल)

गुड़गाँव में एमएआर 20एक्स शोरूम भारत में मर्सिडीज़-बेंज का 11वाँ एमएआर शोरूम है। ऐसे अन्य शोरूम दिल्ली एनसीआर, चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, कोच्चि, चंडीगढ़ और कोयंबटूर में पहले से मौजूद हैं। एमएआर 20एक्स मर्सिडीज़-बेंज को ग्राहकों के खरीदने के विकसित होते तरीके के अनुरूप सेवाएं देने में समर्थ बनाता है क्योंकि ऑनलाईन एवं ऑफलाईन चैनलों के बढ़ते इंटरलिंक के साथ एक सुगम ‘ऑम्नी-चैनल’ रिटेल अनुभव की जरूरत बढ़ गई है।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *