जयपुर। उद्योग मंत्री शुकन्तला रावत (Industries Minister Shukantala Rawat) ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार बयाना विधानसभा क्षेत्र के रूपवास उपखंड में रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बजट घोषणा को पूरा करने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि सिवायचक भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण यह रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने में विलम्ब जरूर हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि कोई निजी खातेदार भूमि उपलब्ध कराता है तो रीको नियमानुसार मुआवजा देकर भूमि का अधिग्रहण कर वहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर भी तैयार है।
उद्योग मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी। इससे पहले विधायक अमरसिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में विधानसभा क्षेत्र बयाना के रूपवास उपखण्ड में औद्योगिक क्षेत्र खोलने की घोषणा की गई थी। रूपवास उपखण्ड में 10 हैक्टेयर या इससे अधिक सिवायचक/राजकीय भूमि एकचक में उपलब्ध नहीं है।
ग्राम चैकोरा में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही नहीं की
उन्होंने बताया कि ग्राम चैकोरा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने बाबत 11.31 हैक्टेयर चारागाह भूमि औद्योगिक प्रयोजनार्थ चिन्हित की गई थी। राजस्व विभाग द्वारा विधिक कारणों से चारागाह भूमि के आवंटन की अनुमति नहीं दी जा रही है। उद्योग मंत्री ने बताया कि ग्राम चैकोरा में भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही नहीं की गयी है, लेकिन नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने बाबत 11.31 है। चारागाह भूमि औद्योगिक प्रयोजनार्थ चिन्हित की गई थी। राजस्व विभाग द्वारा विधिक कारणों से चारागाह भूमि के आवंटन की अनुमति नहीं दी जा रही है।