33.03 करोड़ रुपए की लागत से होंगे ये कार्य
जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश में उत्कृष्ट सिंचाई सुविधाएं विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने एनीकट एवं नहरों के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 33.03 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
इन धनराशि से सवाई माधोपुर जिले के ओलवाड़ा, करौली जिले के कोसोलाव व जहाज नाला तथा जयपुर जिले के बड़ा नाला (भानपुरा, माधोराजपुरा) व अचलपुरा (कोटखावदा) में एनीकट का निर्माण होगा। साथ ही, जयपुर जिले के चाकसू में चौरिया एनीकट मरम्मत एवं धौलपुर जिले के सरमथुरा में नहर विकास व विस्तार कार्य करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री की स्वीकृति से इन क्षेत्रों में पेयजल एवं सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।