शनिवार, नवंबर 23 2024 | 09:54:46 AM
Breaking News
Home / रीजनल / लोड शैडिंग के नाम पर झालावाड़ जिले में कोई विद्युत कटौती नहीं : ऊर्जा राज्यमंत्री
No power cut in Jhalawar district in the name of load shedding - Minister of State for Energy

लोड शैडिंग के नाम पर झालावाड़ जिले में कोई विद्युत कटौती नहीं : ऊर्जा राज्यमंत्री

जयपुर। ऊर्जा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी (Minister of State for Energy Bhanwar Singh Bhati) ने सोमवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि झालावाड़ जिले में कहीं भी लोड शैडिंग के नाम पर बिजली कटौती नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि भवानीमंडी 220 केवी जीएसएस से जुड़े कुछ क्षेत्रों में ओवरलोड कनेक्शन के कारण कम वोल्टेज से आपूर्ति की समस्या है, जिसे 25 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाकर सुधारा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया आगामी दो माह में यह ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।
ऊर्जा राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में मार्च 2022 से दिसम्बर 2022 तक जिन किसानों द्वारा डिमांड राशि जमा कराई जा चुकी है, ऐसे सभी शेष किसानों को आगामी सितम्बर माह तक कृषि कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।

17 जुलाई 2023 तक 1807 किसानों को कनेक्शन जारी

इससे पहले विधायक कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में भाटी ने अवगत कराया कि झालावाड जिले में माह मार्च 2022 से माह दिसम्बर, 2022 तक कुल 2972 किसानों द्वारा मांगपत्र जमा करवाए गये हैं उनमें से 17 जुलाई, 2023 तक 1807 किसानों को कनेक्शन जारी कर दिये गये हैं। ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिन में खेती के लिए बिजली देने के लिए बजट वर्ष 2020-21 में घोषणा की गई थी। इस घोषणा अनुसार झालावाड जिले को प्रथम चरण 2020-21 में विद्युत तंत्र सुदृढी़करण का कार्य पूर्ण करके माह अक्टूबर, 2020 से ही दिन के ब्लॉक में सामान्यतया 6 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत उपलब्धता में कमी होने अथवा कोई अन्य तकनीकी समस्या होने पर किसानों को दिन व रात्रि के ब्लॉक में भी विद्युत आपूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोड शेडिंग के नाम पर झालावाड जिले के ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में कोई विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। यद्यपि विद्युत उपलब्धता की स्थिति के अनुसार औद्योगिक क्षेत्रों में पूर्व सूचना के उपरान्त कभी-कभार विद्युत कटौती की जाती है।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *