सोमवार, नवंबर 25 2024 | 06:01:06 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ट्रूकॉलर ने भारत में लॉन्च किया एआई-पावर्ड असिस्टेन्ट , कॉल्स के देगा जवाब और फ्रॉड कॉल्स को फिल्टर करने में भी करेगा मदद
Truecaller launches AI-powered assistant in India, will answer calls and help filter fraud calls

ट्रूकॉलर ने भारत में लॉन्च किया एआई-पावर्ड असिस्टेन्ट , कॉल्स के देगा जवाब और फ्रॉड कॉल्स को फिल्टर करने में भी करेगा मदद

ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट अब एंड्रोइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध, क्लाउड टेलीफोनी और मशीन लर्निंग के द्वारा आपकी चुनी गई भाषा में आपके कॉल्स का जवाब देगा, आपके कॉल्स को स्क्रीन करेगा, स्पैमर्स को फिल्टर करेगा और आपको बताएगा कि आपको कौन एवं क्यों कॉल कर रहा है

नई दिल्ली। दुनिया के प्रमुख ग्लोबल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर ने भारत में ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट का लॉन्च किया है। यह असिस्टेन्ट ऐसा इनोवेशन है जो मशीन लर्निंग और क्लाउड टेलीफोनी के द्वारा सबसे उपयोगी कॉल-स्क्रीनिंग समाधान उपलब्ध कराता है।

टैप के साथ कॉलर से अधिक जानकारी ले सकते

ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट एक कस्टमाइज़ेबल, इंटरैक्टिव और डिजिटल फीचर है जो आपके लिए कॉल्स के जवाब देता है और इसकी मदद से आप अनचाहे कॉलर का फोन सुनने से बच सकते हैं। कॉलर क्या कह रहा है आप उसका लाईव ट्रांसक्रिप्शन स्क्रीन पर देख सकते हैं और जान सकते हैं कि कॉलर कौन है और वह आपको क्यों कॉल कर रहा है। इसके बाद आप यह फैसला ले सकते हैं कि आपको यह फोन सुनना है या नहीं, आप एक टैप के साथ कॉलर से अधिक जानकारी ले सकते हैं या चाहें तो इसे स्पैम मार्क कर सकते हैं।

स्पैम और फ्रॉड कॉलर्स से बच सकेंगे

‘‘अब तक ट्रूकॉलर आपको दिखाता था कि आपको कौन फोन कर रहा है, लेकिन अब आपकी ओर से आपका ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट कॉलर के साथ बातचीत शुरू कर सकता है।’’ ट्रूकॉलर में भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर, रिशित झुनझुनवाला ने बताया। ‘‘यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है, इसकी मदद से लोग स्पैम और फ्रॉड कॉलर्स से बच सकेंगे। इस फीचर को हम पहले से कई बाज़ारों में पेश कर चुके हैं, हमें खुशी है कि अब हम भारत में ट्रूकॉलर के प्रशंसकों के लिए यह सर्विस उपलब्ध कराने जा रहे हैं।’’

ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट 14 दिनों के ट्रायल के लिए फ्री उपलब्ध

ट्रूकॉलर असिस्टेन्ट 14 दिनों के ट्रायल के लिए फ्री उपलब्ध है, जिसके बाद सब्सक्राइबर रु 149 प्रति माह की शुरूआती कीमत पर ट्रूकॉलर प्रीमियम असिस्टेन्ट प्लान के तहत असिस्टेन्ट को शामिल कर सकते हैं (लिमिटेड प्रोमोशनल डील के तहत रु 99)। पहले इस सर्विस को यूएस एवं ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया था। जल्द ही इसे अन्य मार्केट्स एवं भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह असिस्टेन्ट शुरूआत में अंग्रेज़ी, हिंदी और ‘हिंग्लिश’ को सपोर्ट करेगा। यूज़र विभिन्न एक्सेन्ट एवं शैलियों में, अलग-अलग स्टाइल जैसे पेशेवर, सभ्य या दोस्ताना में अपने पर्सनलाइज़्ड असिस्टेन्ट को चुन सकते हैं।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *