शुक्रवार, अप्रैल 18 2025 | 07:26:32 PM
Breaking News
Home / रीजनल / देश में समय से होंगे लोकसभा चुनाव-सीइओ सुनील अरोड़ा

देश में समय से होंगे लोकसभा चुनाव-सीइओ सुनील अरोड़ा


लखनऊ. देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा देश में लोकसभा चुनाव 2019 समय से ही होंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आगे बढऩे की संभावनाओं से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह सक्षम है। नई अधिसूचना के अनुसार अब प्रत्याशियों को देश में स्थित संपत्तियों के साथ-साथ विदेश में भी स्थित जायदाद के बारे में जानकारी देनी होगी। आयकर विभाग इन विवरणों की जांच करेगा और अगर किसी तरह की विसंगति मिलती है तो उसे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यूपी की चुनावी तैयारियां परखने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ आयी चुनाव आयोग की टीम ने अंतिम दिन पत्रकारों से कहा कि चुनाव स्वतंत्रए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराये जाएंगे।

सी-विजिल एप पर कर सकते हैं शिकायत

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन पर की जा सकेगी। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखने का भी विकल्प होगा। आयोग उन शिकायतों पर हुई कार्रवाई को अपने खर्च पर अखबारों में प्रकाशित करवाएगा।

मतदान केंद्रों में तत्काल हो बिजली की व्यवस्था

चुनाव आयोग ने समीक्षा के दौरान पाया कि प्रदेश में 1.63 लाख मतदान केंद्रों में से 88ण्89 फीसद में ही बिजली कनेक्शन हैं। यानी 11.11 प्रतिशत मतदान केंद्रों में बिजली नहीं है। आयोग ने मुख्य सचिव से इन केंद्रों में तत्काल बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शेडए रैंपए पेयपल व शौचालय की भी सभी जगह व्यवस्था करने के लिए कहा है।

शस्त्र लाइसेंस की संख्या पर जताई चिंता

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने यूपी में इतनी अधिक संख्या में शस्त्र लाइसेंस होने पर चिंता जताई। उन्होंने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी से सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय समिति द्वारा छूट प्राप्त करने वालों को छोड़कर बाकी सभी के शस्त्र थानों में जमा कराए जाएं। तीन दिनी लखनऊ दौरे के अंतिम दिन उन्होंने योजना भवन में मीडिया से भी वार्ता की। इसमें इलेक्शन कमिश्नर अशोक लवासा,सुशील चंद्रा व उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार भी मौजूद थे। इस प्रेस वार्ता में चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा के साथ लखनऊ में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों विभिन्न विभाग के अधिकारियों और सरकार के शीर्ष अधिकारियो के साथ बैठक की थी। देश में सबसे ज्यादा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के बारे में बात करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि यूपी एक राज्य नहीं देश है।

ईवीएम को बनाया गया फुटबाल

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि लोकसभा के साथ ही साथ विधानसभा चुनावों में ईवीएम को फुटबॉल बना दिया गया है। अगर रिजल्ट अच्छा है तो ईवीएम अच्छी है अगर रिजल्ट खराब है तो ईवीएम खराब है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्याशियों को अपनी पांच वर्ष की आय का विवरण देना होगा। अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि विदेश की संपत्ति का विवरण भी देने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें पैन कार्ड के साथ शपथ पत्र में देना होगा। इसकी आयकर विभाग से जांच कराई जाएगी। इसमें विसंगतियां मिलने पर इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर पानी टॉयलेट शेड बिजली की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही कल जनप्रतिनिधियों के साथ भी हमने बैठक की थी। उन लोगों ने जातिवाद फैलाने पर चुनाव रोकने की सलाह दी थी। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम ना होने की शिकायत आम होने की भी बात कही है। चुनाव में केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग भी रखी गई है।

Check Also

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय में पीड़ित प्रतिकर बैठक का हुआ आयोजन

पुलिस थाना करणी विहार के बंधक बालिका प्रकरण में बालिका के पुनर्वास हेतु कार्यवाही करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *