नई दिल्ली. Honda ने भारत में बहुप्रतीक्षित सिडैन Civic लॉन्च कर दी। नई Honda Civic की एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख से 22.29 लाख रुपये के बीच है। होंडा सिविक ने सात साल बाद बाजार में वापसी की है। इस प्रीमियम कार को पांच वेरियंट और दो इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। 2019 Honda Civic को 2018 Auto Expo में पेश किया गया था। होंडा सिविक बिल्कुल नए लुक में आई है। इसका फ्रंट काफी शार्प दिखता है। कार में एंगुलर बंपर और एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। सिविक का रियर लुक भी पूरी तरह बदल गया है। इसमें सी-शेप में एलईडी टेललाइट्स है। कार पर फास्टबैक रूफलाइन है, जो बूट में परिवर्तित हो जाती है। नई सिविक में दिए गए 5-स्पोक 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज, स्लीक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और शार्क-फिन ऐंटिना इसके लुक को काफी शार्प बनाते हैं।
फीचर्स
इस एग्जिक्यूटिव सिडैन में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 8-वे अजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और स्मार्ट की इंजन ऑन/ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश-बटन स्टार्ट सिस्टम भी है।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो होंडा सिविक के सभी वेरियंट में 4 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट, ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट और पार्किंग सेंसर्स के साथ रिवर्स कैमरा दिया गया है। टॉप वेरियंट्स में 6 एयरबैग्स और मिलते हैं।