रविवार, अप्रैल 20 2025 | 07:06:05 PM
Breaking News
Home / रीजनल / प्रदेश में 1035 पटवार मण्डलों को स्वीकृति
Approval for 1035 Patwar mandals in the state

प्रदेश में 1035 पटवार मण्डलों को स्वीकृति

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 1035 नए पटवार मण्डलों के सृजन की मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से आमजन को राजस्व, प्रशासनिक एवं सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्याें में सुगमता होगी। प्रस्ताव के अनुसार, अजमेर में 21, अलवर में 18, बांसवाड़ा में 12, बांरा, चूरू, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में 15-15, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 128, बूंदी में 28, चित्तौड़गढ़ में 10, हनुमानगढ़ में 58, जयपुर में 35, जैसलमेर में 20, जालोर में 66, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 18, जोधपुर में 51, करौली में 27, कोटा में 16, नागौर में 70, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 26, राजसमन्द में 17, श्रीगंगानगर में 75, सीकर में 30, सिरोही में 14, टोंक में 34 तथा उदयपुर में 77 पटवार मण्डलों का सृजन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उददेश्य से मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Check Also

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय में पीड़ित प्रतिकर बैठक का हुआ आयोजन

पुलिस थाना करणी विहार के बंधक बालिका प्रकरण में बालिका के पुनर्वास हेतु कार्यवाही करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *