शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 11:45:08 PM
Breaking News
Home / रीजनल / पेंशनर्स जून -2023 की पेंशन भुगतान के बिल बनने की प्रक्रिया से पूर्व जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें
9 storey building of Public Financial Management and Training Institute will be built

पेंशनर्स जून -2023 की पेंशन भुगतान के बिल बनने की प्रक्रिया से पूर्व जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें

जयपुर। राज्य सरकार के समस्त पेंशनर्स माह जून 2023 की पेंशन भुगतान के लिए बिल बनने की प्रक्रिया आरम्भ होने से पूर्व अविलम्ब अपना जीवन प्रमाण पत्र निर्धारित तरीके से प्रस्तुत करें। पूर्व में पेंशनर्स द्वारा जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 थी।

पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग के निदेशक संजय सोलंकी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अपने पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने की अवधि समय-समय पर बढ़ाई गई है। रिकॉर्ड के अनुसार अभी भी अनेक पेंशनर्स ऐसे है जिनके द्वारा निर्धारित अवधि तक जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किये गये हैं। जीवन प्रमाण-पत्र के अभाव में पेंशनर्स की माह जून 2023 देय जुलाई 2023 की पेंशन रोक ली जावेगी। अतः वे अपना जीवित प्रमाण पत्र जल्द से जल्द विभाग को प्रस्तुत करें।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *