जयपुर। प्रदेश के सरकारी पशु चिकित्सालयों में विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण एवं मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। गहलोत की इस स्वीकृत राशि से चिकित्सालयों में सोनोग्राफी मशीन, एक्स-रे मशीन एवं ट्रेविस आदि उपकरण क्रय किए जाएंगे। इन मशीनों के लगने से पशुपालकों को स्थानीय स्तर पर ही विभिन्न उपचार एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।
Home / रीजनल / सरकारी पशु चिकित्सालयों में स्थापित होंगे, विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण, मुख्यमंत्री ने दी 4.80 करोड़ रुपए की स्वीकृति
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …