शुक्रवार, सितंबर 20 2024 | 03:49:01 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / जल्द ही होगी दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त स्वास्य सुरक्षा योजना

जल्द ही होगी दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त स्वास्य सुरक्षा योजना

नई दिल्ली. जेटलीवित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat) पांच माह से कुछ ही अधिक समय में दुनिया की सबसे बड़ी मुफ्त स्वास्य सुरक्षा योजना बनने की ओर बढ़ चली है। उन्होंने ट्वीटर पर एक टिप्पणी में कहा शुरू होने के बाद पांच माह के कुछ ही अधिक समय में आयुष्मान भारत (PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी मुक्त स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बनने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। 2.2 करोड़ लोगों को ई-कार्ड जारी किए जा चुके हैं और 14 लाख से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है।योजना का 60 फीसदी खर्च केंद्र सरकार के जिम्मे आयुष्मान भारत को दुनिया में सबसे बड़ी सरकारी स्वास्य सुरक्षा योजना के रूप में पेश किया गया है। इस योजना के तहत 60 फीसदी खर्च केंद्र और बाकी संबंधित राज्य सरकारें वहन करती हैं।                                                                                                         स्वच्छ भारत मिशन के तहत 9.23 करोड़ शौचालयों का निर्माण एक अन्य ट्वीट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 9.23 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। इससे 98 प्रतिशत लोगों के लिए शौचालय की सुविधा हो गयी है जबकि 2014 में यह अनुपात 39 प्रतिशत था। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 30 राज्य और केंद्र शासित क्षेत्र खुले में शौचालय की समस्य से मुक्त हो चुके हैं। 93.4 फीसदी परिवारों में शौचालयों का प्रयोग वित्त मंत्री ने यह भी लिखा है कि इस मिशन को विश्वबैंक की मदद के तहत एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वे में पाया गया है कि ग्रामीण इलाकों में जिन घरों में शौचालय की बन गए हैं उनमें 93.4 फीसदी परिवार उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्तूबर 2014 को शुरू किया था।

Check Also

मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल ने सबसे दुर्लभ बीमारि थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक परप्यूरा से पीड़ित महिला का इलाज किया

TTP खून से संबंधित एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी है, जो दुनिया भर में 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *