शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:53:07 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / पॉलीकैब इंडिया ने आधुनिक जीवनशैली के प्रति जागरूक
Polycab India aware of modern lifestyle

पॉलीकैब इंडिया ने आधुनिक जीवनशैली के प्रति जागरूक

ग्राहकों के लिए लॉन्च किया एटिरा 4-इन-1 स्विच

जयपुर। भारत के प्रमुख एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) ब्रांड पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Brand Polycab India Limited) ने एटिरा 4-इन-1 स्विच के लॉन्च की घोषणा की। इस नई रेंज को लॉन्च करने का उद्देश्य पॉलीकैब का अपनी ऑफरिंग्स पर फोकस करना है और अपने ग्राहकों को ऐसे स्टाइलिश और सुरक्षित स्विच प्रदान करना है, जो ग्राहकों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे।
एटिरा 4-इन-1 स्विच अपनी तरह का अनूठा उत्पाद है जो सिर्फ एक उत्पाद में चार विशिष्ट और वांछनीय गुण प्रदान करता है। पॉलीकैब की नवीनतम पेशकश का उद्देश्य आधुनिक समय के ऐसे उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करना है जो एक सुरक्षित और सुरक्षित उत्पाद की इच्छा रखते हैं। कुल मिलाकर यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो पैसे की पूरी वैल्यू प्रदान करने के साथ-साथ एक विकसित जीवन शैली के लिए पर्याप्त स्टाइलिश है।
जैसा कि सभी जानते हैं, बिजली के स्विच घर के महत्वपूर्ण उपकरण माने जाते हैं, जो सुविधा, आराम और उपयोगिता के नजरिए से भी अहमियत रखते हैं। एटिरा स्विच सिर्फ दिखने से कहीं ज्यादा है। वे सुरक्षा और स्थायित्व के उच्चतम मानकों को पूरा करते हैं। ये आसानी से इंस्टॉल होने वाले स्विच आग और शॉक प्रूफ हैं और एक लाख क्लिक झेलने के लिए टेस्ट किए गए हैं।
एटिरा के साथ उपभोक्ता ऐसे आकर्षक स्विच में निवेश करते हैं, जो विशेष रूप से एक सुरक्षित उत्पाद होने के साथ-साथ उनके घरों की सजावट के अनुकूल हैं। इस तरह वे आपके घर की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। एटिरा स्विच को लॉन्च करने के साथ पॉलीकैब ने अपनी इस पहचान को और मजबूत किया है कि वह नए जमाने की सर्वश्रेष्ठ डिजिटल तकनीकों का लाभ उठाकर आधुनिक समय के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ठीक से पूरा करे। स्विच की एटिरा रेंज 33 कलर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है और आपके घर के इंटीरियर के हिसाब से हॉरिजॉन्टल या वर्टिकल इंस्टालेशन फॉर्मेट में आती है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *