मंगलवार, अप्रैल 08 2025 | 11:36:14 PM
Breaking News
Home / रीजनल / मुख्यमंत्री से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की मुलाकात
Meeting of the trainee officers of the Indian Administrative Service with the Chief Minister

मुख्यमंत्री से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की मुलाकात

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। गहलोत ने अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के लिए सेवा की शुरूआत का महत्वपूर्ण अंग होता है। आप सभी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। समाज के सभी वर्गों के कल्याण की भावना से कार्य करें।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले अधिकारियों में भाईसरे शुभम अशोक, दिव्यांश सिंह, मोहित कासनिया, प्रीतम कुमार, सक्षम गोयल, यक्ष चौधरी, यशार्थ शेखर, श्रद्धा गोमे एवं अंशुप्रिया शामिल हुए। सभी अधिकारी राजस्थान में एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं। इस अवसर पर हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक श्री हेमंत कुमार गेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

सामाजिक बदलाव में महिलाओं का योगदान उल्लेखनीय, महिलाएं नई पीढ़ी में संस्कृति और संस्कारों की संवाहक-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान प्रदेश सभा के महिला प्रकोष्ठ की प्रादेशिक कार्यकारिणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *