शहत गिल ने पहले सिंगल ‘पागल ए’ के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाई, जिसमें पैंथर की डाईनैमिक कला देखने को मिलेगी
New delhi. उभरती हुई पॉप कलाकार शहत गिल (Shahat Gill’s) ने सोनी म्यूज़िक के साथ शुरुआत करते हुए अपना बेहतरीन पंजाबी पॉप ट्रैक ‘‘पगल ए’’ (dance pop single ‘Pagal A’) पेश किया है, जिसमें एमटीवी हसल 2.0 कलाकार पैंथर ने भी काम किया है। इस गीत में शहत गिल की शानदार आवाज और पैंथर की अतुलनीय ऊर्जा का प्रदर्शन है। इन दोनों प्रतिभाओं ने मिलकर इस गीत में संगीत का एक अनोखा अहसास उत्पन्न किया है। इस गठबंधन का उद्देश्य दर्शकों के सामने समकालीन पॉप और पंजाबी गीत का एक बेहतरीन मिश्रण पेश करना है।
वीडियो उदयपुर में फिल्माया गया
कप्तान द्वारा लिखे गए और आशु सिद्धू द्वारा कंपोज़ किए गए पागल ए में पैंथर के देसी रैप के बोलों के साथ शानदार बीट्स हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगी और यह गीत उनके बीच हिट हो जाएगा। इस गीत का मोहक वीडियो उदयपुर में फिल्माया गया है। इस वीडियो के ट्रैक में गीत के सार के साथ शहत गिल और पैंथर ने हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस दी है। उनके स्टाईलिश लुक सभी दर्शकों को मोहित करने वाले हैं।
शहत गिल ने कहा, ‘‘मैं सोनी म्यूज़िक के साथ अपना पहला गीत रिलीज़ करके बहुत खुश हूँ। यह गीत मेरे संगीत के सफर में एक बड़ी उपलब्धि है और इस प्रोजेक्ट में पैंथर के साथ काम करने का अनुभव बहुत प्यारा रहा है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम एक नया और वाईब्रैंट ट्रैक बनाना चाहते थे, जो श्रोताओं के दिल में उतर जाए और उन्हें बहुत पसंद आए। मेरा मानना है कि अपने सहयोग से हम इसमें सफल रहे हैं।’’
पैंथर ने कहा, ‘‘शहत के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। उनकी प्रतिभा और कला के प्रति समर्पण उनके गीत के हर बोल में नजर आता है। हमने मिलकर एक ऐसा गीत बनाया है, जो हम दोनों की अलग-अलग शैलियों को बहुत ही खूबसूरती से एक साथ पेश करता है, और ऊर्जा से भरपूर यादगार अनुभव का निर्माण करता है। हमारा मानना है कि यह ट्रैक लोगों के ऊपर अपनी गहरी छाप छोड़ेगा।’’
शहत गिल और पैंथर का यह गीत संगीत उद्योग पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा और उभरते हुए सितारों के रूप में उनकी पहचान को मजबूत करेगा। अपनी आकर्षक बीट्स और दिलचस्प देसी रैप के साथ यह गीत प्लेलिस्ट में अपना वर्चस्व बनाने के लिए तैयार है और संगीतप्रेमियों की पसंद बन जाएगा।
‘पागल ए’ की जबरदस्त बीट्स का आनंद लेने के लिए क्लिक करेंः
https://youtu.be/wvPhXFZCjM8 | https://SMI.lnk.to/PagalAy