शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:48:41 PM
Breaking News
Home / रीजनल / समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता – राजस्व मंत्री
State government's priority to provide equal opportunities and resources to every person of the society - Revenue Minister

समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता – राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सोमवार को भीलवाड़ा के सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पांसल में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उनको मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनी और उनके तुरंत निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जाट ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए उनके घरों के नजदीक ही बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार की ओर से महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं। उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों से कहा कि आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे में अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति को मिलना चाहिए।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों के विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु पंजीयन होने पर बधाई दी। ग्रामवासियों ने इस पर खुशी जाहिर की। श्री जाट ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को समान अवसर व संसाधन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *