जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा की कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने आमजन को शिविर में दी जा रही राहत के संबंध में जानकारी प्रदान कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। आंजना ने कहा कि महंगाई राहत कैंप का उद्देश्य आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ तुरंत दिलवाना है। राज्य सरकार हर तरह से आम आदमी को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने महंगाई राहत कैंप में 10 कल्याणकारी योजनाओं में दी जाने वाली राहत के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …