मंगलवार, अप्रैल 15 2025 | 07:26:59 AM
Breaking News
Home / रीजनल / कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से ना रहे वंचित – अध्यक्ष, बीज निगम
No one should be deprived of the benefits of eligible schemes - President, Seed Corporation

कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से ना रहे वंचित – अध्यक्ष, बीज निगम

जयपुर। राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर (State Seed Corporation President Dheeraj Gurjar) ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले की कोटड़ी तहसील की ग्राम पंचायत बोरडा में महंगाई राहत मोबाइल कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये।

महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से महंगाई राहत कैंप

इस अवसर पर गुर्जर ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करवा कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ प्राप्त करें।

30 जून तक कैम्प

उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप के साथ ही राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा आमजन की परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने कैंप प्रभारी, सहप्रभारी और अधिकारियों, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि 24 अप्रैल से 30 जून तक संचालित हो रहे इन महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें।

Check Also

Ajmer will become a medical hub, super specialty services will be available in the city- Vidhan Sabha Speaker

अजमेर बनेगा चिकित्सा का हब, शहर में उपलब्ध होंगी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं- विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने किया दयाल वीणा चेरीटेबल ट्रस्ट में नई मशीनों का शुभारम्भ जयपुर। विधानसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *