जयपुर। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष रामसिंह राव (Rajasthan Genealogy Preservation and Promotion Academy) ने बाड़मेर जिले में मंगलवार को बरियाडा, खारची, पाधी का पार, गोलियार, हरसाणी और गडरारोड़ में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी वितरित किए। राव ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार बजट घोषणाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है।
जिले में 24 लाख से अधिक गारंटी कार्ड का वितरण
प्रशासन गांवों के संग शिविरों में आपसी सहमति से खाता विभाजन, शुद्धि पत्र तैयार करने जैसे राजस्व कार्यों के साथ ही अन्य विभागों के कार्य एक ही छत के नीचे किए जा रहे है। प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविरों में आमजन के कार्य सुगमता से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी के अभाव में आमजन वंचित रह जाता है, शिविर के माध्यम से राज्य सरकार सभी तक लाभ पहुंचाना चाहती है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 4 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 24 लाख से अधिक गारंटी कार्ड का वितरण कर आमजन को महंगाई से राहत पहुंचाई गई है।