शुक्रवार, अप्रैल 18 2025 | 11:05:43 AM
Breaking News
Home / रीजनल / श्रम राज्य मंत्री ने जालोर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ
Minister of State for Labor inspected the dearness relief camp in Jalore and saw the arrangements

श्रम राज्य मंत्री ने जालोर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ

लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित कर योजनाओं से किया लाभान्वित

जयपुर। श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को जालोर जिले के सांचौर की ग्रा.पं. करावड़ी में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की दिशा में प्रयासरत है जिसके लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन महंगाई कैंपों में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीकरण किया जाकर आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जा रही है।

30 जून तक महंगाई राहत कैम्प

इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। उन्होंने कैम्प प्रभारी, सह प्रभारी और अधिकारियों, कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश देते हुए कहा की 24 अप्रेल से 30 जून तक संचालित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के दौरान कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।

Check Also

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय में पीड़ित प्रतिकर बैठक का हुआ आयोजन

पुलिस थाना करणी विहार के बंधक बालिका प्रकरण में बालिका के पुनर्वास हेतु कार्यवाही करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *