शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:04:57 AM
Breaking News
Home / रीजनल / महंगाई राहत कैम्पों में कायम हो रहे राहत के रिकॉर्ड, हर घर का सम्बल बन रहीं योजनाएं
Records of relief being maintained in inflation relief camps, schemes becoming a support for every household

महंगाई राहत कैम्पों में कायम हो रहे राहत के रिकॉर्ड, हर घर का सम्बल बन रहीं योजनाएं

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों में राहत के रिकॉर्ड कायम हो रहे हैं। ये कैम्प देश-प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। राजस्थान इस तरह की अनूठी पहल करने वाला देश का पहला राज्य है, जहां सरकार हर परिवार तक पहुंचकर महंगाई से राहत की गारंटी दे रही है। राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाकर हर वर्ग राहत महसूस कर रहा है। हर घर का सम्बल बन रहीं ये योजनाएं आमजन को महंगाई की चिन्ता से मुक्त कर रही हैं। प्रदेश भर से राहत की अनगिनत बानगियां सामने आ रही हैं।

ग्यारसीलाल को होगी घर चलाने में सहूलियत

बूंदी शहर निवासी ग्यारसीलाल दिहाड़ी मजदूर हैं। मजदूरी से 6 सदस्यों के परिवार को पालना मुश्किल कार्य है। बढ़ती महंगाई कोढ़ में खाज का काम कर रही है। कैम्प के बारे में जानकारी मिली तो वे तत्काल रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। कैम्प में उनका 4 योजनाओं मे पंजीकरण किया गया। उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली और मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के गारंटी कार्ड मिले हैं। घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य होने के कारण उन्हें अपने बच्चों की पढाई, घर खर्च, बीमारी का खर्च उठाने में बेहद दिक्कतें आती थी। अब योजनाओं का लाभ मिलने से घर चलाने में काफी सहूलियत होगी। महंगाई राहत कैम्प उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।

रणसिंह की जिंदगी में राहत का उजियारा

जालोर जिले की देवड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप दृष्टिबाधित रणसिंह के जीवन में राहत का उजियारा लेकर आया। कैम्प में उन्हें 7 योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारंटी प्रदान किये गए। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। महंगाई राहत कैंपों की प्रशंसा करते हुए रणसिंह ने कहा कि ये हम जैसे असहाय और जरुरतमंद लोगों की खुशियां बढ़ाने वाले हैं। योजनाओँ के लाभ से जीवन आसान हो जाएगा।

राहत मिली, मुस्कुराई मंजू

कोटा के पुरोहित जी की टापरी निवासी मंजू वर्मा कैम्प से खुशियों की गारंटी लेकर लौटीं। वे बताती हैं कि परिवार चलाने की जिम्मेदारी अकेले उन पर है। मंहगाई से हर दिन दो-चार होना पड़ता है। अन्य खर्चों के साथ ही रसोई का खर्च लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब उन्हें नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट फ्री बिजली, चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलेगा। सरकार की ये योजनाएं मंजू जैसे कई जरूरतमंद परिवारों का सहारा बन रही हैं। मंजू ने कहा कि सरकार ने महंगाई के इस दौर में घर बैठे जो राहतें प्रदान की है उसके लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत आभार।

गुड्डी हुई खुशी से गदगद

कोटा दक्षिण के तलाब गांव में रहने वाली गुड्डी बाई कैंप मे 7 योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर गदगद हैं। उनके परिवार में 7 सदस्य हैं। पति रिक्शा चलाकर परिवार का मुश्किल से पेट भर पाते हैं। योजनाओं का लाभ पाकर खुश गुड्डी राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहती हैं कि मंहगाई के इस दौर में परिवार का पेट पालना आम आदमी के बस की बात नहीं रही। महंगाई ने उनके परिवार का जीवन बहुत कठिन बना दिया था। लेकिन सरकार से मिली इस राहत से उनका परिवार आत्म-सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर पायेगा।

पेंशन बनेगी बुढ़ापे की लाठी

उदयपुर जिले के अकोट गांव निवासी लक्ष्मणलाल डामोर ने कैम्प में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया। जब वे कैंप से बाहर आए तो चेहरे पर सुकून साफ नजर आ रहा था। उन्होंने बताया कि अब उन्हें और उनकी पत्नी को एक-एक हजार रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी। इस पेंशन से घर खर्चा आसानी से चला पाएंगे। बढ़ी हुई पेंशन उनके लिए बुढ़ापे की लाठी साबित होगी। इतना ही नहीं उनके घर का बिजली बिल शून्य आएगा और 125 दिन रोजगार मिलने से आर्थिक सम्बल मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल से निश्चित रूप से हर वर्ग को फायदा मिला है।

आशकी के संघर्ष को मिला विराम

बीकानेर निवासी आशकी का जीवन संघर्षों से भरा है। उनके पति का 10 वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। तीन बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अकेले उन पर है। वे ऊन की कोटड़ी में मजदूरी करती हैं और सीमित आय होने के चलते महंगाई से परेशान हैं। अब उन्हें एक साथ 7 योजनाओं से लाभान्वित कर गारंटी कार्ड प्रदान किये गए। उन्हें हर महीने 1000 रुपए पेंशन, निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 125 दिन रोज़गार मिलेगा। साथ ही, उनके परिवार का स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा भी हो गया है, जिससे किसी अनहोनी में उन्हें आर्थिक संबल मिल सकेगा। आशकी ने भावुक होते हुए कहा कि एक साथ इतनी योजनाओं का लाभ देने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद।

रामफूल को मिली चिन्ता से निजात

सवाई माधोपुर जिले के गणेशगंज गांव निवासी रामफूल खेती और पशुपालन से बमुश्किल परिवार का गुजारा चला पाते हैं। बढ़ती महंगाई से समस्याएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी मिलने पर उन्होंने कैम्प में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्हें 10 में से 9 योजनाओं का पात्र पाया गया। इन योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर रामफूल फूले नहीं समा रहे हैं। वे राज्य सरकार का बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कह रहे हैं कि इन योजनाओं का लाभ मिलने से अब उन्हें चिन्ता से काफी हद तक मुक्ति मिल गई है।

महंगाई का मुकाबला कर सकेगी पुष्पा

बीकानेर निवासी पुष्पा देवी घर में ही सिलाई का काम करती हैं। उनके पति वेल्डिंग कार्य करते हैं। पति-पत्नी की आय अधिक नहीं होने के कारण घर में आर्थिक संकट बना रहता था। उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित कैम्प की जानकारी मिली तो उन्होंने कैम्प में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाया। यहां उन्हें एक साथ 7 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिले। पुष्पा देवी ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में राज्य सरकार ने सहायता का हाथ बढ़ाया है। अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा स्वास्थ्य-दुर्घटना बीमा व 125 दिन रोज़गार मिलने की गारंटी भी मिल गई है। अब वे महंगाई का आसानी से मुकाबला कर पाएंगी।

Check Also

Eighth session of 15th Rajasthan Legislative Assembly from July 14, President will address

सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *