बुधवार, अप्रैल 16 2025 | 11:23:29 PM
Breaking News
Home / रीजनल / कृृषि विभाग द्वारा फार्म पौण्ड, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन और तारबंदी के आवेदनों का कम्प्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन
Computerized randomization of applications for farm pond, diggi, irrigation pipeline and fencing by Agriculture Department

कृृषि विभाग द्वारा फार्म पौण्ड, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन और तारबंदी के आवेदनों का कम्प्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन

जयपुर। पंत कृृषि भवन में कृृषि आयुक्त काना राम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा शुक्रवार को फार्म पौण्ड, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन और तारबंदी के लिए प्राप्त आवेदनों का कम्प्यूटरीकृृत रैंडमाइजेशन किया गया। कृृषि विभाग की योजनाओं में अनुदान हेतु किसानों द्वारा राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन किये जाते है। जिन जिलों में जिस श्रेणी में आवेदन लक्ष्य के 150 प्रतिशत से कम प्राप्त होते है उनका ‘पहले आओ – पहले पाओ’ के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है और जिन जिलों और श्रेणी में आवेदन लक्ष्य के 150 प्रतिशत से अधिक प्राप्त होते हैं उन जिलों में कम्प्यूटरीकृृत रैंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई है।

पाईप लाईन और तारबंदी के लिए प्रशासनिक स्वीकृृति

सभी जिलों को निर्देश दिये गये है कि वे अतिशीघ्र डिग्गी, फार्म पौण्ड, पाईप लाईन और तारबंदी के लिए प्रशासनिक स्वीकृृति जारी करें। इस दौरान कमेटी सदस्य अतिरिक्त निदेशक भीमाराम, संयुक्त निदेशक शंकर बाबू, उप निदेशक शिवराज जांगिड और उप निदेशक बनवारी लाल जाट उपस्थित रहे।

Check Also

बाबा साहब ने देश ही नहीं, दुनिया को दिखाई राह, समाज के सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार -मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 134वां जयंती समारोह जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *