राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने चूरू में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण
जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज (Rajasthan State Women’s Commission President Rehana Riaz) ने शनिवार को चूरू जिले के पीथीसर गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए और ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर संवाद किया। इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील एवं कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार नर को नारायण मानकर सेवा का काम कर रही है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां इतनी राहत एक साथ मिल रही है।