जयपुर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला बुधवार को बीकानेर दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने विभिन्न महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के अवसर पर आयोजित महंगाई राहत कैंप में शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में लाभार्थियों के बीच केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्म दिन मनाया गया।
प्रदेश को बचत-राहत और बढ़त वाला बजट दिया सीएम ने
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को बचत-राहत और बढ़त वाला बजट दिया। इस बजट के बाद आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों ने आमजन को बड़ी राहत दी है। इससे आमजन के चेहरों पर खुशी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इन कैम्पों का लाभ उठाना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार आमजन को गारंटी के साथ योजनाओं का लाभ मिलेगा। इससे आमजन का परिवार महंगाई की मार से बच सकेगा।