जयपुर। राज्य सरकार राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना (State Government Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme) के जरिए विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने के अवसर प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने योजना के सुचारू व प्रभावी संचालन के लिए विभिन्न नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है।
कुल 13 पदों के सृजन की स्वीकृति दी
गहलोत ने योजना के लिए परियोजना अधिकारी के 6 पद, सूचना सहायक के 3, सलाहकार के 2 पद सहित कुल 13 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। इससे योजना के संचालन संबंधी विभिन्न कार्य सुचारू रूप से हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा 2023-24 में राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना-2021 का दायरा बढ़ाते हुए मेधावी छात्रों की संख्या को बढ़ाकर 200 से 500 किया था।