शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:52:24 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / इस क्रिकेट सीज़न उठेगा थर्ड अम्पायर से पर्दा, हिताची एयर कंडीशनर्स के कूलेस्ट थर्ड अम्पायर कैंपेन में एक्टर कीकू शारदा की धमाकेदार एंट्री
Third umpire to be unveiled this cricket season, actor Kiku Sharda's banging entry in Hitachi Air Conditioners' Coolest Third Umpire campaign

इस क्रिकेट सीज़न उठेगा थर्ड अम्पायर से पर्दा, हिताची एयर कंडीशनर्स के कूलेस्ट थर्ड अम्पायर कैंपेन में एक्टर कीकू शारदा की धमाकेदार एंट्री

क्रिकेट सीज़न पर बड़ा दांव लगाते हुए हिताची का ‘कूलेस्ट थर्ड अम्पायर’ सोशल मीडिया पर होगा ज़बरदस्त हिट

नई दिल्ली। एयर कंडीशनिंग के जाने-माने ब्राण्ड हिताची कूलिंग एण्ड हीटिंग इंडिया (hitachi air conditioner) ने अपने नए ‘कूलेस्ट थर्ड अम्पायर’ कैंपेन के साथ भारत के सबसे लोकप्रिय एयर कंडीशनिंग ब्राण्ड के रूप में अपनी मौजूदगी को और भी सशक्त बना लिया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि लोगों की भावनाओं के साथ भी जुड़ा है, इसी के मद्देनज़र ब्राण्ड इस कैंपेन के माध्यम से सोशल मीडिया यूजर्स एवं क्रिकेट फैंस के साथ एक गहरा रिश्ता बनाने के लिए प्रयासरत है। आधुनिक पीढ़ी के ग्राहकों के साथ मजबूत कनेक्शन बनाते हुए कंपनी ने नई स्पोर्ट्स ब्रांडिंग रणनीति एवं उभरते डिजिटल मीडिया माध्यमों के साथ एयर कंडिशनिंग उत्पादों की मार्केटिंग को देश में एक नयी दिशा प्रदान की है ।

‘नथिंग डर्टी’ सोशल मीडिया सोंग

नए कैंपेन के बारे में बात करते हुए निलेश शाह, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, बिज़नेस प्लानिंग एण्ड मार्केटिंग, जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हम एक इनोवेटिव ब्रांड होने के नाते उपभोक्ताओं को भारत के एयर कंडीशनिंग प्रोडक्ट्स के साथ जोड़ने के पुराने तौर-तरीकों को बदलना चाहते हैं। ‘नथिंग डर्टी’ सोशल मीडिया सोंग एवं ‘हू इज़ सूरज’ सोशल मीडिया कंटेंट (जिसने अकेले यूट्यूब पर 30 करोड़ से अधिक वीडियो व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया) को मिली ज़बरदस्त सफलता के बाद कंपनी एक और रोमांच से भरपूर बेहद मनोरंजन वीडियो कैंपेन लेकर आई है। बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने के लिए हम अपने ‘कूलेस्ट थर्ड अम्पायर’ कैंपेन के साथ नए क्रिकेट सीज़न पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। क्रिकेट का हर सीज़न दर्शकों के लिए भरपूर रोमांच लेकर आता है और एक्टर कीकू शारदा भारत के घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम है ।”

इस कैंपेन के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया : कीकू शारदा

एक्टर-कॉमिक कीकू शारदा (Actor-Comic Kiku Sharda) ने ब्राण्ड के साथ इस एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं खुद क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। मैच देखते समय अक्सर थर्ड अम्पायर की रोमांचक सी तस्वीर मेरी कल्पना में आती थी । वह कैसा दिखता होगा, कैसे कपड़े पहनता होगा, मैच के दौरान जब उसकी ज़रूरत नहीं होती, तो क्या वह खर्राटे ले रहा होता होगा। इस कैंपेन के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया, लोग निश्चित रूप से इसे खूब पसंद करेंगे। हिताची एक बेहतरीन ब्राण्ड है और मुझे खुशी है कि मुझे इस थर्ड अम्पायर कैंपेन के माध्यम से देश के जाने-माने एयर कंडीशनिंग ब्रांड के साथ जुड़ने का मौका मिला है।’’

कैंपेन कंपनी के नए ‘न्यू एयर’ ब्राण्ड कम्युनिकेशन

भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, जिसे दर्शक बहुत चाव से देखते हैं। इस गेम में सिर्फ एक अम्पायर ऐसा होता है जो एसी कमरे में बैठकर फैसला सुनाता है और वह है थर्ड अम्पायर। हिताची ब्राण्ड इस थर्ड अम्पायर कैंपेन को रोमांचक तरीके से दर्शकों के लिए लेकर आया है। जो दर्शकों को थर्ड अम्पायर के जीवन से रूबरू कराता है। यह कैंपेन कंपनी के नए ‘न्यू एयर’ ब्राण्ड कम्युनिकेशन को भी रोचक तरीके से प्रस्तुत कर रहा है। एयर कंडीशनिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे कूल, स्वच्छ, किफ़ायती एवं आरामदायक को नया आयाम देते हुए कंपनी ने हाल ही में एयर कंडीशनिंग की नेक्स्ट जनरेशन एयर होम सीरीज़ को लॉन्च किया था।

इंटीरियर एवं कूलिंग परफोर्मेन्स

ड्यूल डिज़ाइन अवधारणा और जापानी मूल के डिज़ाइन से प्रेरित एयर होम सीरीज़, इंटीरियर एवं कूलिंग परफोर्मेन्स दोनों नज़रियों से सिगनेचर स्टेटमेन्ट है। इसकी ड्यूल डिज़ाइन अवधारणा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तलवार- जापानी कटाना की उत्कृष्ट कारीगरी से प्रेरित है। लिविंग स्पेसेज़ के लिए एयर कंडीशनिंग के सर्वोच्च डिज़ाइन से प्रेरित एयर होम सीरीज़ अपने ड्यूल लुक, ड्यूल सरफेस फिनिश, ड्यूल प्लेटिनम एवं ड्यूल गोल्ड कलर टोन लम्बे चलने वाले स्टार व्हाईट कलर शानदार कर्व डिज़ाइन आइकोनिक वेव डिज़ाइन के साथ शानदार लुक देती है और इंडोर वातावरण को बेहतर आरामदायक बना देती है।

क्रिकेट के दिग्गज सुरेश मेनन ने लिखा नया कैंपेन

हिताची का नया कैंपेन लोकप्रिय एक्टर एवं क्रिकेट के दिग्गज सुरेश मेनन ने लिखा है और इसे ग्रुप एम कंटेंट टीम ने वन नेटवर्क एंटरटेनमेन्ट के साथ साझेदारी में तैयार किया है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *