शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:03:55 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / ग्रो विथ एस.ए.पी भारत में मध्यम आकार के ग्राहकों के लिए लाया प्रमाणित क्लाउड ईआरपी फायदे

ग्रो विथ एस.ए.पी भारत में मध्यम आकार के ग्राहकों के लिए लाया प्रमाणित क्लाउड ईआरपी फायदे

नई दिल्ली। एस.ए.पी नाउ के कार्यक्रम में 2000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें एस.ए.पी ने ग्रो विथ एस.ए.पी की घोषणा की। यह भारत में मध्यम आकार के ग्राहकों को क्लाउड ई.आर.पी अपनाने में मदद करने के लिए एक नई पेशकश है जिससे गति, प्रेडिक्टेबिलिटी और निरंतर इनोवेशन संभव होता है। ग्रो विथ एस.ए.पी प्रस्तुति एस.ए.पी एस/4 हाना क्लाउड, सार्वजनिक संस्करण को त्वरित एडॉप्शन सेवाओं और विशेषज्ञों के वैश्विक समुदाय एवं निशुल्क अध्ययन संसाधनों के साथ लाती है, ताकि ग्राहक कुछ ही हफ्तों में लाईव हो सकें।

कोड लिखे बिना व्यावसायिक साइट डिज़ाइन भी

ग्रो विथ एस.ए.पी में एस.ए.पी बिज़नेस टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉर्म भी शामिल है, ताकि ग्राहक एस.ए.पी बिल्ड का उपयोग करके क्लाउड-नेटिव तरीके से अपनी स्वयं की प्रक्रियाओं को परिभाषित कर सकें। एस.ए.पी बिल्ड सॉल्यूशंस के साथ, व्यवसायिक उपयोगकर्ता एंटरप्राइज़ ऐप्स बना सकते हैं, प्रक्रियाओं को ऑटोमेट कर सकते हैं, और कोड लिखे बिना व्यावसायिक साइट डिज़ाइन भी कर सकते हैं। यह व्यवसाय के सबसे करीबी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है जो अपनी जरूरत के समाधानों का निर्माण कर सकते हैं।

क्लाउड टेक्नॉलॉजी ईआरपी में क्रांति

कुलमीत बवा, प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, सैप भारतीय उपमहाद्वीप ने कहा, ‘‘क्लाउड टेक्नॉलॉजी ईआरपी में क्रांति ला रही है। मध्यम आकार की कंपनियाँ आज एक विश्वसनीय टेक्नॉलॉजी प्लेटफॉर्म की तलाश कर रही हैं जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में एस.ए.पी के 80 प्रतिशत ग्राहक मध्यम आकार के संगठन हैं, और हमारे पास उनकी आवश्यकताओं को समझने का एक लंबा इतिहास है। ग्रो विथ एस.ए.पी इस बाजार को टेलरमेड प्रस्तुतियाँ देने की हमारी प्रतिबद्धता है, ताकि वो एजिलिटी और प्रेडिक्टिबिलिटी के साथ सशक्त बनें और उनका बिज़नेस अच्छे परिणाम दे सके।’’

स्टार्टअप और इनोवेशन के परिवेश को सशक्त

सैप नाउ में इंडिया इंक को संबोधित करते हुए राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत नागरिकों के जीवन, लोकतंत्र और शासन में परिवर्तन लाने के लिए टेक्नॉलॉजी के उपयोग के मामले में एक प्रभावशाली देश के रूप में उभरा है। डिजिटल सार्वजनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में हमारे शुरुआती निवेश और ईज़ ऑफ डूईंग बिज़नेस की नीतियों ने हमारे स्टार्टअप और इनोवेशन के परिवेश को सशक्त बनाया है, जिससे भारत के टेकेड लक्ष्यों को गति मिली है। आने वाले सालों में आप भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर जीवीसीज़ के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिग्गज के रूप में देखेंगे क्योंकि हम आने वाले सालों में अपना सस्टेनेबिलिटी का उद्देश्य पूरा कर लेंगे।

वित्तीय रिपोर्टिंग, प्रोडक्शन, और इन्वेंटरी प्लानिंग शामिल

ग्रो विथ एस.ए.पी के बारे में भारत में औद्योगिक खनिजों के अग्रणी उत्पादक, राजस्थान बैराईट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘‘वृद्धि पर केंद्रित संगठन के रूप में हम बिज़नेस प्रक्रियाओं को स्ट्रीमलाईन करना चाहते हैं, जिसमें जटिल डेटा वातवरण, वित्तीय रिपोर्टिंग, प्रोडक्शन, और इन्वेंटरी प्लानिंग शामिल है। एस.ए.पी का एस/4 हाना पब्लिक क्लाउड अपने बिल्ट-इन सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक अभ्यासों के साथ हमें एक सिंगल इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जो आंतरिक और बाहरी हितधारकों, दोनों के लिए पूरे संगठन में विज़िबिलिटी संभव बनाता है, और हमें एक समझदार, सस्टेनेबल टेक्नॉलॉजी आधारित उद्यम बनाता है।’’

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *