नई दिल्ली. दिल्ली में नारायण सेवा संस्थान ने 32वें दिव्यांग और निर्धन व्यक्तियों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। राजौरी गार्डेन में आयोजित इस विवाह समारोह में 52 बेदियां तैयार की गई थीं। जहां पर देश के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलों से पहुंचे धर्माचार्यों ने पूरे विधि विधान व रीति रिवाजों के साथ विवाह उत्सव को संपन्न कराया। समारोह में लगभग 3000 मेहमानों ने भाग लिया। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान पिछले 18 वर्षों से दिव्यांगों का विवाह समारोह आयोजित कर रहा है। इसके लिए हमारी ओर से न केवल ऐसे व्यक्तियों की चिकित्सा सर्जरी, शिक्षा और कौशल विकास में सहयोग दिया जा रहा है बल्कि उनकी सामाजिक जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। दिव्यांगों को जीवन साथी खोजने में मदद करनाए उन्हें अपना घर बसाने और जीवन शुरू करने में मदद करने जैसे कार्य लगातार किए जा रहे हैं। नारायण सेवा संस्थान का अपने परिसर में एक कौशल केंद्र है जहां फैशन डिजाइनिंग और टेलरिंग कार्य, मोबाइल रिपेयरिंग और कंप्यूटर लर्निंग ट्रेनिंग दिव्यांग युवाओं में लोकप्रिय हैं।