रविवार, नवंबर 24 2024 | 08:43:02 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / प्रोडक्ट इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिसिटी के साथ हायर इंडिया का 2024 तक 100 बिलियन टर्नओवर का लक्ष्य
Haier India aims for 100 billion turnover by 2024 with product innovation and customer centricity

प्रोडक्ट इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिसिटी के साथ हायर इंडिया का 2024 तक 100 बिलियन टर्नओवर का लक्ष्य

जयपुर। हायर जो कि होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक ग्लोबल लीडर होने के साथ साथ लगातार 14 वर्षों से मेजर एप्लायंसेज की दुनिया में नंबर 1 ब्रांड है, ने आज घोषणा करते हुए बताया कि ब्रांड का उद्देश्य साल 2024 के अंत तक अपने सभी होम एप्लायंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए एक वन स्टॉप सॉल्यूशन बनकर 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार के लक्ष्य को तय करना है। यह आंकलन क्रमशः साल 2023 और साल 2024 में राजस्व में 40% एवं 30% की अपेक्षित वृद्धि के अनुरूप है।

सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल

हायर इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस, ने कहा,“हायर इंडिया (Haier India) में हम हमेशा से ही विकसित होने वाले आईओटी / डिजिटल और कस्टमर ट्रांसफॉर्मेशन ट्रेंड्स पर काम करते रहते हैं ताकि बेस्ट-इन-क्लास इनोवेशन को पेश किया जा सके जो कि आज के भारतीय उपभोक्ताओं को सही मायने में लाभान्वित करता है। इसके साथ ही सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ अपने आधार को मजबूत करते हुए, हमारे पास देश में सभी घरेलू आपूर्तियों के लिए सबसे बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब्स के साथ साथ हम अपने एक्सपोर्ट बेस को भी एक्सपैंड कर रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा और पुणे के अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स

पिछले कुछ वर्षों में हाल के निवेशों के साथ, कंपनी ने ग्रेटर नोएडा और पुणे के अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में सालाना 1 मिलियन यूनिट एयर कंडीशनर, 1.5 मिलियन यूनिट वाशिंग मशीन और 3 मिलियन यूनिट रेफ्रिजरेटर बनाने की कैपेसिटी का निर्माण किया है। इसके साथ ही कंपनी का उद्देश्य साल 2024 तक अपनी ओवरऑल प्रोडक्शन क्षमता को 25% तक बढ़ाने पर विशेष जोर है, जो कि इसके ग्रेटर नोएडा प्लांट में दूसरे चरण के विस्तार द्वारा सपोर्टेड है। इसके अलावा ब्रांड साल 2025 तक कम्पोनेंट के बैकवर्ड इंटीग्रेशन और लोकलाइजेशन के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना भी बना रहा है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *