चीन में होने वाली आउडी ब्रैंड समिट में आउडी Q8 डेब्यू कर रही है। ऑउडी फैंस को इस स्टाइलिश गाड़ी का लंबे वक्त से इंतजार है।यह गाड़ी कूपे और एसयूवी का बेहतरीन मिश्रण है और माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे BMW X6 और मर्सडीज GLE कूपे के जवाब में उतारा है। आउडी ने नॉर्थ अमेरिकन इंटरनैशनल ऑटो शो (NAIAS) 2017 में अपनी लेटेस्ट कार आउडी A8 कॉन्सेप्ट कार के रूप में पेश की थी। हालांकि इसका प्रडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट वर्जन से थोड़ा अलग होगा। कॉन्सेप्ट वर्जन 5.02 मीटर (16.6 फुट) लंबा है। इसमें वीलबेस 3 मीटर का है जिससे पैसेंजर्स और सामान के लिए पर्याप्त स्पेस बनता है। कार में सिर्फ फ्रंट सीट ही नहीं बल्कि बैक सीट पर बैठने वालों को भी काफी स्पेस मिलता है। हेड स्पेस और शोल्डर स्पेस भी काफी आरामदायक है। कंट्रोल के लिए कार के वर्चुअल कॉकपिट में बड़ा सा टच स्क्रीन लगा है। इसके अलावा एक कॉन्टैक्ट-ऐनालॉग हेड-अप डिस्प्ले भी लगा है। जो कि इंटेलिजेंट ऑगमेंटेड रिऐलिटी का इस्तेमाल करते हुए रियल वर्ल्ड को वर्चुअल वर्ल्ड से जोड़ता है।