शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:33:46 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / जयपुर में लर्नर्स के लिए खुला अनएकेडमी सेंटर, कंपनी का दूसरा लर्निंग सेंटर
Unacademy Center opens for learners in Jaipur, the company's second learning center

जयपुर में लर्नर्स के लिए खुला अनएकेडमी सेंटर, कंपनी का दूसरा लर्निंग सेंटर

न्यायमूर्ति जे.के. रंका और डॉ. सुधीर भंडारी ने किया अनएकेडमी सेंटर का उद्घाटन

जयपुर। अनएकेडमी जो कि भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफॉर्म* में से एक हैं ने जयपुर में अपना दूसरा अनएकेडमी सेंटर (Jaipur Uncacademy Centre inaugration) खोलने की घोषणा की है। राज्य के एम्बिशियस और मेधावी छात्रों के कारण ही जयपुर देश में लर्निंग का एक प्रमुख हब है। इस अनएकेडमी सेंटर का उद्घाटन न्यायमूर्ति जे.के. रांका, पूर्व न्यायाधीश – राजस्थान उच्च न्यायालय तथा डॉ. सुधीर भंडारी, वाइस चांसलर, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

नीट -यूजी, आईआईटी जेईई एवं फाउंडेशन

यह अनएकेडमी सेंटर्स (Unacademy Centers Jaipur) छात्रों के लिए ऑफ़लाइन क्लासेज की पेशकश करेगा जो कि नीट -यूजी, आईआईटी जेईई एवं फाउंडेशन (9-10) पाठ्यक्रम श्रेणियों में अपने टॉप एजुकेटर्स के द्वारा पहुँच प्रदान करेगा। यह ऑफ़लाइन एक्सपीरियंस अनएकेडमी की टीचिंग मेथोडोलॉजी, अत्याधुनिक तकनीक एवं प्रोडक्ट्स और ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के जरिये पर्सनल मेंटरशिप का अनूठा मिश्रण प्रदान करता है। अनएकेडमी सेंटर की इस अकादमिक टीम में आशीष खरे, पंकज बलूजा, सुरेश द्विवेदी और अमिताव मजूमदार जैसे काफी एक्सपीरियंस और प्रसिद्ध एजुकेटर्स शामिल हैं।

स्मार्टबोर्ड से लैस 12 क्लासरूम शामिल

जयपुर अनएकेडमी सेंटर, अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 15000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें इंटरएक्टिव स्मार्टबोर्ड से लैस 12 क्लासरूम शामिल हैं जिसे छात्रों के एक्सेप्शनल इन पर्सन लर्निंग अवसर प्रदान करने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। अनएकेडमी सेंटर 6 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले पहले बैच में 1500 शिक्षार्थियों को बड़ी आसानी के साथ एकोमोडेट कर सकता है। इसके अलावा, स्टूडेंट्स सेंटर में वन ऑन वन मेंटरिंग, क्वेशन सॉल्विंग सेशंस और नियमित पेरेंट्स -एजुकेटर्स मीटिंग से लाभान्वित हो सकते हैं। एनरोलमेंट (नामांकन) अब खुल चुके हैं।

सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला

अनएकेडमी जयपुर का यह सेंटर 1B, गोपालपुरा बाईपास रोड, कृष्णा विहार, कृष्णा नगर, अग्रसेन विहार, जयपुर, राजस्थान में स्थित है और सभी लर्नर्स के लिए सप्ताह के सातों दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा।

Check Also

Held in the spirit of ‘Work with Heart’, Maringo CIMS Hospital's World Heart Day Marathon promotes good heart health

‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया

बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *