हुबनर ग्रुप ने 11 मीलियन यूरो का निवेश किया और एशिया-प्रशांत में मोबिलिटी बाजारों के लिए उत्पादन क्षमता का विस्तार किया, हुबनर इंडिया भारतीय रेल (ट्रेन 18) के 500 से अधिक गैंगवे सिस्टम तथा भारतीय विनिर्माता बीईएमएल (मुंबई मेट्रो) के लिए 800 से अधिक गैंगवे सिस्टम बनाती है, नए प्लांट में कुल 175 लोगों को नियुक्त किया जाएगा, स्थानीय इंजीनियरिंग दक्षताओं का विस्तार भी किया जाएगा।
जयपुर। बेंगलुरु के करीब अपने नए प्लांट के साथ हुबनर ग्रुप भारत (Hubner Group India) में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है तथा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मोबिलिटी बाज़ारों के लिए अपनी उत्पादन क्षमताओं का विस्तार कर रहा है। व्यापारिक साझेदारों व अन्य विशिष्ट अतिथियों के संग कंपनी के मालिक रीनहार्ड हुबनर, प्रबंध निदेशक काइ मेन्टेल और साइट मैनेजर उवे स्परबर ने ’’नम्मा फैक्ट्री’’ (Hubner India Namma Factory) के आधिकारिक उद्घाटन समारोह में शिरकत की।
कर्मचारियों की तादाद बढ़कर 175 हो जाने की उम्मीद
हुबनर ग्रुप के प्रबंध निदेशक काइ मेन्टेल ने कहा, ’’नई ’नम्मा फैक्ट्री’ से हुबनर के लिए ज्यादा प्रभावी ढंग से परिचालन करना संभव हो जाएगा तथा भारत के उभरते बाजार में कंपनी ज्यादा लचीले तरीके से और छोटे डिलिवरी रूट से परिचालन कर पाएगी। हुबनर की भारतीय सहयोगी हुबनर इंटरफेस सिस्टम्स इंडिया प्रा.लि. (एचआईएन) अपनी पिछली लोकेशन डबासपेटे से हट कर मलोनागाथिहल्ली, नेलामंगला तालुक ( बेंगलुरु के पास) नए प्लांट में परिचालन शुरु कर चुकी है, वर्ष 2022 के अंत तक इसमें लगभग 125 कर्मचारी कार्यरत थे। वर्ष 2023 के अंत तक कर्मचारियों की तादाद बढ़कर 175 हो जाने की उम्मीद है।
नए प्लांट में लगभग 11 मीलियन यूरो का निवेश
हुबनर इंडिया के साइट मैनेजर उवे स्परबर ने कहा कि यह प्लांट सटीकता से हमारी जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है। अब हम हुुबनर ग्रुप की अन्य साइटों से आपूर्ति लेकर उत्पादन को अधिक स्वतंत्र तरीके से चला पाएंगे। 2016 में अधिग्रहित की गई सम्पत्ति समेत हुबनर ग्रुप ने नए प्लांट में लगभग 11 मीलियन यूरो का निवेश किया है। पहले प्लांट डबासपेटे में लीज़ पर लिया गया था और वह काफी छोटा पड़ रहा था।
भारतीय रेल, ऐल्सटॉम, बीईएमएल और सीआरआरसी के सप्लायर
हुबनर इंडिया की अन्य ग्राहक है स्थानीय मैन्युफैक्चरर बीईएमएल, जो 2025 तक मुंबई में मेट्रो लाइन 2 व 7 के लिए कुल 800 गैंगवे सिस्टम खरीदेगी। बेंगलुरु मेट्रो की टेªनें दुनिया की सबसे बड़ी विनिर्माता सीआरआरसी द्वारा निर्मित की जा रही हैं, इसके लिए हुबनर 135 गैंगवे सिस्टम व 70 गैंगवे हाल्वस् का उत्पादन कर रही है।