शनिवार, नवंबर 23 2024 | 04:12:33 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / विश्व जल दिवस पर धानुका समूह ने समारोह किया आयोजित
Dhanuka group organized a function on World Water Day

विश्व जल दिवस पर धानुका समूह ने समारोह किया आयोजित

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture and Farmers Welfare Minister Narendra Singh Tomar) ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर खेती करने की उनकी पहल व देश में खाद्यान्न संकट को देखते हुए देश में एक दिन के उपवास का आहवान ने भारतीय किसानों को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। कृषि मंत्री तोमर विक्रम संवत 2080 व विश्व जल दिवस (world Water Day) के अवसर पर धानुका समूह द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री तोमर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र और उनके नाती संजय नाथ सिंह द्वारा उनके जीवन पर लिखी पुस्तिका का भी अनावरण किया।

 कृषि प्रयोजनों के लिए 70-80% पानी का उपयोग

इस अवसर पर धानुका समूह के अध्यक्ष आर.जी. अग्रवाल (Dhanuka Group Chairman R.G. Aggarwal) ने कहा कि “एक अनुमान के अनुसार, भारत में कृषि प्रयोजनों के लिए 70-80% पानी का उपयोग किया जाता है। लगातार घटते भूजल स्तर को देखते हुए पारंपरिक बाढ़ सिंचाई तकनीक के बजाय ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीक को बढ़ावा देने की अत्यधिक आवश्यकता है। इस तरह की सटीक सिंचाई प्रणाली ने 60% से अधिक बंजर भूमि वाले इज़राइल जैसे देश को उच्च गुणवत्ता और उच्च उपज वाली फसलों का उत्पादन करने वाले कृषि क्षेत्र में एक विश्व नेता के रूप में फलने-फूलने में सक्षम बनाया है।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में शास्त्री जी के पुत्र अनिल शास्त्री, नाती व उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य सिद्धार्थ नाथ सिंह, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, संसद सदस्य वीरेंद्र सिंह और राजेंद्र अग्रवाल, एम्स के निदेशक डॉ. एन. श्रीनिवासन, कृषि आयुक्त श्री पी.के. सिंह, आईसीएआर डॉ. आर.एस. पराडिया, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन, भारतीय विकास परिषद के सुरेश जैन और धानुका समूह के अध्यक्ष आर.जी. अग्रवाल समेत कई गणमान्य शामिल थे।

धानुका गु्रप फैला रहा जागरूकता

उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से धानुका ग्रुप कृषि और अन्य आर्थिक गतिविधियों में जल के सतत उपयोग को बढ़ावा देने के प्रति जागरूकता फ़ैलाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समूह ‘खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में’ अभियान के माध्यम से जल संरक्षण पर लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ जागरूक भी करता रहा है। जल संरक्षण के लिए कंपनी ने राजस्थान के सीकर जिले के जुगलपुरा, देवीपुरा और जयपुर जिले के मैनपुरकीधानी और संकोत्रा में रोक-बन्ध भी बनवाये हैं, जो अब पूरी तरह से काम कर रहे हैं और वर्षा जल से भरे हुए हैं।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *