नई दिल्ली। आईटी सेवा एवं परामर्श क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऐक्सेंचर (Accenture company in the IT services and consulting sector) 19,000 लोगों यानी अपने 2.5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वेतन पर खर्च अधिक होने के कारण छंटनी का निर्णय लिया गया है ताकि खर्च को वाजिब किया जा सके। कंपनी ने यह भी कहा है कि कर्मचारियों को बाहर करने पर उसे करीब 1.2 अरब डॉलर खर्च होने का अनुमान है। इसके साथ ही ऐक्सेंचर प्रौद्योगिकी क्षेत्र की उन कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा की है। अब तक मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन आदि ने छंटनी की घोषणा की है।
10,000 थॉट लीडर में से 800 को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
छंटनी वाले इन 19,000 कर्मचारियों में से आधे कंपनी की नॉन-बिलेबल गतिविधियों से जुड़े हैं। इसके अलावा कंपनी के 10,000 थॉट लीडर में से 800 को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। विश्लेषकों से बातचीत के दौरान कंपनी प्रबंधन ने कहा कि 19,000 कर्मचारियों में से आधे को इस वित्त वर्ष के अंत तक बाहर किया जाएगा। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि कंपनी के इस निर्णय का उसके भारतीय परिचालन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।