शनिवार, नवंबर 23 2024 | 12:40:06 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / सोनालीका ने की फरवरी 23 में सबसे अधिक 1,37,344 ट्रैक्टरों की वार्षिक बिक्री
Sonalika registers highest annual sales of 1,37,344 tractors in February 23

सोनालीका ने की फरवरी 23 में सबसे अधिक 1,37,344 ट्रैक्टरों की वार्षिक बिक्री

नई दिल्ली. भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स (tractor export brand sonalika tractors) का उद्देश्य किसानों की आवश्यकताओं को पूरा करना और उनकी खेती हेतु नए कृषि समाधान बनाना रहा है । इस अद्वितीय दृष्टिकोण के साथ किसानों का दिल जीतते हुए सोनालीका ने फरवरी ’23 में अब तक की सर्वाधिक YTD 1,37,344 कुल ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की और अब तक की सर्वाधिक 14.1% की बाज़ार हिस्सेदारी भी हासिल की है। वित्त वर्ष’23 के अंतिम चरण में इस तरह की बेजोड़ उपलब्धि यह दर्शाता है कि सोनालीका किसानों के साथ आगे बढ़ने और उनकी उभरती मांगों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

वित्त वर्ष 24 में आने वाले सीज़न के लिए एक अच्छा मंच तैयार

भारत में खेती जटिलता से भरी हुई है और सोनालीका एक किसान केंद्रित ब्रांड होने के नाते अपनी स्थापना के समय से ही किसानों की आय और उत्पादकता को सीमित संसाधनों में भी बढ़ाने में तत्पर रहा है। सरकारी समर्थन और अनाज की रिकॉर्ड उत्पादन किसानों की आय में सुधार ला सकता है जिससे वित्त वर्ष 24 में आने वाले सीज़न के लिए एक अच्छा मंच तैयार होगा। नई उपलब्धि पर अपने विचार प्रकट करते हुए रमन मित्तल जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने कहा, “उत्पाद की गुणवत्ता को किसानों की पहली और सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता मानते हुए, हम लगातार परिवर्तन कर रहे हैं | किसानों द्वारा कृषि मशीनीकरण को तेज़ी से अपनाते देख हम और भी उत्सुक है।

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *