शनिवार, अप्रैल 12 2025 | 03:58:48 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया
Vastu Dairy launches Vastu Gold Ghee

वास्तु डेयरी ने वास्तु गोल्ड घी लॉन्च किया

नई दिल्ली. सूरत के दूध और दूध उत्पादों के अग्रणी निर्माता श्री राधे डेयरी फार्म एंड फूड्स लिमिटेड (Shree Radhe Dairy Farm & Foods Limited) (वास्तु डेयरी) ने नया उत्पाद वास्तु प्रीमियम गोल्ड घी लॉन्च किया। वास्तु प्रीमियम गोल्ड घी (Vastu Premium Gold Ghee) जो दो किस्मों (गोल्ड प्रीमियम गाय घी और गोल्ड देशी घी) में बनाया गया है। यह सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले मक्खन से बना है और कंपनी में इस विश्वास का परिणाम है कि आप जो चाहते है वह खाते है।

वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी उन गायोंके दूध से

लॉन्चिंग के समय संस्थापक और अध्यक्ष भूपत सुखाडिया (Founder and Chairman Bhupat Sukhadia) ने कहा कि कंपनी अपने नए प्रीमियम उत्पादों द्वारा गुणवत्ता, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास के साथ एक सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। “घी की गुणवत्ता जिससे दूध से प्राप्त किया जाता है वह पशु की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर आधारित है। वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी उन गायोंके दूध से बनाया जाता है जिन्हें प्यार से पाला जाता है और प्राकृतिक पौष्टिक चारा खिलाया जाता है। क्योंकि यह वैज्ञानिक साबित हुआ है कि अच्छे से पाला गया पशु पौष्टिक दूध देता हैं और यही कारण है कि यह वास्तु गोल्ड प्रीमियम घी दूसरों से अलग है।

घर मे बना हुवा घी जैसा दानेदार निर्माण और मीठी सुगंध

वास्तु डेयरी का प्रीमियम घी मवेशियों के दूध से बना है। मवेशियों को प्राकृतिक घास, मूंगफली, चना और बिनोला सहित विभिन्न प्रकार का चारा दिया जाता है,इस तरह कैल्शियम समेत पशुओं की पोषण संबंधी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है। श्री सुखाडिया ने अधिक जानकारी देते हुए कहा है कि उत्पाद का यूएसपी न केवल गुणवत्ता वाले कच्चे माल (दूध) का स्रोत है बल्कि घी के उत्पादन में एक अनोखी और अलग-अलग प्रकार की प्रक्रिया है। ” हमारे प्रीमियम घी उत्पादन प्रक्रिया में कम से कम 3.5 घंटे धीमी गती की आंच से बनाने का समावेश है। घर मे बना हुवा घी जैसा दानेदार निर्माण और मीठी सुगंध के लिए तापमान धीरे-धीरे बढ़ाया जाता है और घी का अंतिम उत्पाद भी एक समान लगातार स्वाद और गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए सुनिश्चित किया जाता है।

Check Also

श्रीराम फाइनेंस के उपाध्यक्ष उमेश रेवणकर का आरबीआई की रेपो रेट में कटौती पर बयान

New delhi. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के निर्णय पर श्रीराम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *