नौ महीने के रेवेन्यू में 25% की वृद्धि हुई “प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड 2023” से सम्मानित
जयपुर. डायनेमिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Limited) (डीसीएल), जयपुर स्थित लीडिंग पावर केबल निर्माता ने क्यू3ऍफ़वाय23 और 9एम ऍफ़वाय23 के लिए अपने रिजल्ट्स की घोषणा की। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के लिए 158.8 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 के नौ महीनों के लिए 490.2 करोड़ रुपये की सेल्स दर्ज की, जिसमें क्रमशः 11% और 25.4% की शानदार वृद्धि हुई। अच्छी मांग के चलते मार्जिन सामान्य स्थिति में लौट रहा है और हमें उम्मीद है कि निकट समय में और वृद्धि देखने को मिलेगी।
प्राइड ऑफ इंडिया ब्रांड्स अवार्ड 2023 प्राप्त
19 जनवरी, 2023 को डायनामिक केबल्स को एक्सचेंज 4 मीडिया एजेंसी द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ इंडिया ब्रांड्स अवार्ड, 2023 प्राप्त हुआ। यह सम्मान कंपनी को उसके लीडरशिप, स्ट्रेटेजिक अकोमप्लिश्मेंट्स, क्रिएटिविटी और उनके प्रोडक्ट्स, प्रोसेसेज व मार्केटिंग प्रैक्टिसेज में निरंतर इनोवेशन और नई भारत अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए ‘प्राइड ऑफ इंडिया ब्रांड्स-द बेस्ट ऑफ नॉर्थ’ के रूप में चुना गया।
मजबूत एक्सेक्यूशन क्षमताओं और डोमेस्टिक बाजार में अच्छी मांग
डायनेमिक केबल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, आशीष मंगल ने कहा, “हमें यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि हमने अपनी वृद्धि को बनाए रखा है और कंपनी के इतिहास में अब तक के नौ महीने के सबसे ज़्याफ़ा रेवेन्यू हासिल करने में सक्षम रहे। इसका श्रेय हमारी मजबूत एक्सेक्यूशन क्षमताओं और डोमेस्टिक बाजार में अच्छी मांग को जाता है। आगे बढ़ते हुए हमारा मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दिशा में सरकार का लगातार जोर और प्राइवेट कैपेक्स में बढ़ोतरी हमें मध्य से दीर्घावधि विकास मार्ग प्रदान करेगी। साथ ही, प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड, 2023 प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान है। यह पुरस्कार हमारे ब्रांड के निर्माण के प्रति हमारी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।